Delhi Sheesh Mahal News: विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी ने पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल के आधिकारिक आवास का मुद्दा जोर-शोर से उठाया था औऱ उसे 'शीशमहल' करार दिया था. बीजेपी ने यह घोषणा की थी कि अगर वह सत्ता में आई तो सीएम उस आवास में नहीं रहेंगे बल्कि उसे जनता के लिए खोला जाएगा. लेकिन अब यह जानकारी सामने आ रही है कि उसे स्टेट गेस्ट हाउस बनाने पर विचार किया जा रहा है. 

बीजेपी ने आम आदमी पार्टी पर हमले को तेज करने के लिए 'शीशमहल' 6, फ्लैग स्टाफ रोड को से जुड़ा वीडियो भी जारी किया था जिसको लेकर दावा किया गया था कि अरविंद केजरीवाल ने सीएम रहते हुए इसके रेनोवेशन में करोड़ों रुपये खर्च किए हैं. बीजेपी ने कहा था कि केजरीवाल खुद को आम आदमी कहते हैं लेकिन उन्होंने सरकारी बंगले पर करोड़ों रुपये खर्च कर दिए. 

गेस्ट हाउस बनाने के पीछे यह दावा

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक एक सरकारी अधिकारी ने कहा कि दिल्ली को एक गेस्ट हाउस की जरूरत है जहां गणमान्य हस्तियां ठहरें. उन्होंने कहा, ''दिल्ली के पास दूसरे राज्यों की तरह गेस्ट हाउस नहीं है. इसके क्षेत्र और स्थान को देखते हुए उसे गेस्ट हाउस में बदलने पर विचार किया जा रहा है.''

य़ह आवास सिविल लाइन्स इलाके में जहां राज भवन, दिल्ली विधानसभा और सचिवालय मौजूद हैं. अधिकारी ने यह भी बताया कि 90 के दशक में पास की ही एक प्रॉपर्टी 33 शाम नाथ मार्ग को स्टेट गेस्ट हाउस बनाया गया था. लेकिन तीन-चार साल के बाद इस विचार को त्याग दिया गया और उसके बाद से दिल्ली में कोई स्टेट गेस्ट हाउस नहीं है.

2015 से 2024 तक इस बंगले में रहे केजरीवाल

वहीं, 6 फ्लैग स्टाफ रोड का बंगला जिसमें केजरीवाल रहा करते थे उसका निर्माण 1942 में हुआ था. केजरीवाल 2015 में अपने परिवार के साथ इस आवास में शिफ्ट हुए थे. अक्टूबर 2024 तक इसमें उनका परिवार रह रहा था. आप ने 2020 के मानसून के दौरान छत गिरने का हवाला देते हुए इसका मरम्मत किए जाने का फैसला किया था.