AAP MLAs Resigns: दिल्ली में विधानसभा चुनाव प्रचा के बीच शुक्रवार (31 जनवरी) को आम आदमी पार्टी (आप) को बड़ा झटका लगा. पार्टी के सात विधायकों ने इस्तीफा दे दिया. इसको लेकर आम आदमी पार्टी के नेताओं का कहना है कि बीजेपी हमारे नेताओं को तोड़ने के लिए लगातार कॉल कर रही है.

इस बीच दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि आप विधायकों के टूटने का सिलसिला अभी खत्म नहीं हुआ है. उन्होंने कहा, ''आम आदमी पार्टी (आप) को बहुत सारे लोग छोड़कर जा रहे हैं. विषय ये नहीं है कि विधायकों ने पार्टी छोड़ी है, विषय ये है कि उन्होंने कहा क्या है. अरविंद केजरीवाल ने प्रारंभ में जिस तरीके का विश्वास हासिल करने की कोशिश की थी, वो ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं. क्योंकि अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के साथ-साथ अपने लोगों को भी धोखा दिया.''

सचदेवा ने कहा, ''सात विधायकों ने इस्तीफा दिया है, ऐसा नहीं है कि ये खत्म हो गया है, अभी और चलेगी. मैं बार-बार कहता हूं कि हर वो आदमी जो दिल्ली में विकास चाहता है वो अरविंद केजरीवाल के साथ रह ही नहीं सकता है.''

किन विधायकों ने दिया इस्तीफा?

बता दें कि पालम से विधायक भावना गौड़, महरौली से नरेश यादव, जनकपुरी से राजेश ऋषि, कस्तूरबा नगर से मदन लाल, त्रिलोकपुरी से रोहित महरौलिया, बिज़वासन से बी एस जून और आदर्श नगर से पवन शर्मा ने शुक्रवार को इस्तीफा दे दिया. ये वो विधायक हैं, जिनका टिकट आप ने इसबार काट दिया है. 

क्या बोले आप नेता?

इस्तीफे में उन्होंने कई तरह के आरोप लगाए हैं. इस बीच तिमारपुर से AAP विधायक दिलीप पांडेय ने कहा कि मुझे भी बाकी पार्टियों से प्रलोभन मिले कि AAP छोड़कर उनकी पार्टी में शामिल हो जाएं. लेकिन मैं आज भी और आगे भी AAP में रहूंगा.

इसी तरह के वादे रितुराज झा ने भी किए. उन्होंने कहा कि मुझे भी लगातार BJP से कॉल आ रहे थे कि BJP ज्वाइन कर लो और आम आदमी पार्टी छोड़ दो. दिलीप पांडेय और  रितुराज झा दोनों नेताओं को भी आम आदमी पार्टी (आप) ने इसबार टिकट नहीं दिया है.

'आज मैं यहां आपसे...', दिल्ली के राजेंद्र नगर में रोड शो के दौरान भावुक हुए AAP सांसद राघव चड्ढा