AAP Vs BJP: दिल्ली नगर निगम चुनाव (MCD Mayor Election) के बाद से बीजेपी (BJP)और आप (SSP) के बीच सियासी टकराव पहले से ज्यादा गहरा गया है. यही वजह है कि दिल्ली के दोनों प्रमुख सियासी दल एक-दूसरे को नीचा दिखाने का कोई मौका नहीं चूकते. एमसीडी चुनाव परिणाम आने के दो माह होने को हैं, लेकिन मेयर, डिप्टी मेयर और स्टैंडिंग कमेटी के सदस्यों का चुनाव न होने से सख्त नाराज आप ने दो दिन पहले बीजेपी के खिलाफ देश की राजधानी के सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में पदयात्राएं (AAP Padyatra) निकाली थी. ताकि वो जनता के बीच बीजेपी की जन विरोधी नीतियों का पर्दाफाश कर सके. दूसरी तरफ आप की इस पदयात्रा के खिलाफ अब बीजेपी ने भी पलटवार किया है.
 
दिल्ली भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ( BJP Spokesperson Praveen Shankar Kapoor ) ने हमला बोलते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी की पदयात्राएं सिर्फ कागजों में हुईं, क्योंकि दिल्ली में तो किसी ने कहीं इस यात्रा को देखी नहीं। उन्होंने आप नेता दुर्गेश पाठक पर निशाना साधते हुए कहा​ है कि आम आदमी पार्टी के नेता अब अपनी नौटंकियों से दिल्ली की जनता को और ज्यादा भ्रमित नहीं कर सकते। दिल्ली वालों ने नगर निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी को बहुत छोटी जीत दी थी. आप के सांसदो, विधायकों और पार्षदों ने 6 और 24 जनवरी को निगम बैठकों मे जो हंगामा किया, उससे राजधानी की जनता पूरी तरह से निराश है। अगर आज नगर निगम चुनाव दोबारा हो जाए तो आम आदमी पार्टी का 20 वार्डों में जीत पाना भी मुश्किल भरा होगा.


दिल्ली की 2 करोड़ जनता का किया अपमान




बता दें कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) द्वारा MCD मेयर के चुनाव में बार-बार देरी किए जाने के विरोध में आम आदमी पार्टी (AAP) ने दिल्ली के सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में शनिवार यानि 28 जनवरी को 'पदयात्रा' निकाल अपना रोष जाहिर किया था. आम आदमी पार्टी के नेताओं ने इस दौरान बीजेपी पर गुंडागर्दी करने और मेयर और उपमेयर चुनाव को दो बार होने से रोकने की साजिश करार दिया है. आप ने बीजेपी के इस रवैये को दिल्ली की 2 करोड़ जनता के जनादेश का अपमान बताया है. इसके साथ ही आम आदमी पार्टी  अब BJP को चारों ओर से घेरने में जुट गई है. आप नेताओं ने पदयात्राओं के जरिए दिल्लीवासियों को बताया कि BJP किस तरीके से दिल्ली में MCD मेयर का चुनाव नहीं होने देना चाहती है. बीजेपी की मंशा एमसीडी को पंगु बनाने की है. 


यह भी पढ़ें: 'जनता को बरगलाएं नहीं केजरीवाल', बीजेपी ने पूछा- 4500 करोड़ की योजनाओं का एलान से पहले क्यों नहीं ली मंजूरी?