Delhi Auto Taxi Fare Hike News: दिल्ली (Delhi) के पब्लिक ट्रांसपोर्ट (Public Transport) में मेट्रो और ऑटो को लाइफ माना जाता है. वहीं अब राजधानी में ऑटो (Auto) और टैक्सी (Taxi) से सफर करने वालों के लिए एक बुरी खबर है, उन्हें अब ऑटो टैक्सी से सफर करने के लिए अपनी जेब और ढ़ीली करनी पड़ेगी. दिल्ली परिवहन विभाग ने ऑटो और कैब के किराये में इजाफे को लेकर बीते दिन एक नोटिफिकेशन जारी किया है. 


परिवह विभाग के जरिये जारी सूचना के मुताबिक, अब ऑटो से सफर करने के दौरान पहले 1.5 किलोमीटर के लिए 20 फीसदी अधिक किराया अदा करना होगा. यानि पहले ऑटो से सफर के दौरान शुरुआती 1.5 किलोमीटर के लिए 25 रुपये देने होते थे, वहीं अब 20 फीसदी अधिक यानि 30 रुपये देने होंगे. इसके अलावा प्रति किलोमीटर किराये में 15 फीसदी का इजाफा किया गया है. पहले प्रति किलोमीटर किराये के रुप में 9.5 रुपये देने होते है वहीं अब इसके लिए 11 रुपये देने होंगे. 


अब ऑटो से सफर के दौरान देने होंगे ये भी चार्ज


राजधानी में बढ़े ऑटो के किराये ने आम आदमी के सफर को और भी महंगा बना दिया है. दिल्ली परिवहन विभाग के जरिये जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक न केवल सफर के दौरान अब किराया देना होगा, बल्कि ट्रैफिक में फंसने पर वेटिंग चार्ज के रुप में 75 पैसे प्रति मिनट के हिसाब से देना होगा. साथ में कोई बैग (जिसमें शॉपिंग बैग या छोटे हैंडबैग शामिल नहीं हैं) लेकर सफर करने पर प्रति बैग के हिसाब से 10 रुपये का चार्ज देना होगा. इन सबके साथ रात में सफर करने के दौरान यानि रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट चार्ज देना होगा, नाइट चार्ज के तहत यात्री को कुल बने किराये पर 25 फीसदी अधिक देना होगा. 


टैक्सी के किरायों में प्रति किलोमीटर 20 फीसदी का हुआ इजाफा


राजधानी दिल्ली में टैक्सी में सफर के दौरान जहां पहले एक किलोमीटर के सफर के लिये 25 रुपये देने होते हैं, वही अब नई दरों के लागू होने के बाद 60 फीसदी अधिक यानि 40 रुपये पहले एक किलोमीटर के लिये देना होगा. पहले एक किलोमीटर के लिये लागू दर एसी और नान एसी दोनों पर लागू होगा. एसी टैक्सी के किराये में प्रति किलोमीटर की दरों में 20 फीसदी का इजाफा किया गया है, एसी टैक्सी से सफर के लिए पहले जहां प्रति किलोमीटर 16 रुपये देने होते थे, वही अब इसके लिए 20 रुपये अदा करने होंगे. 


नान एसी टैक्सी से सफर के लिए यात्रियों को 14 रुपये की जगह 17 रुपये देने होंगे, इसमें 21 फीसद से अधिक का इजाफा हुआ है. रात में 11 बजे से सुबह 5 बजे तक एसी और नान एसी टैक्सी से सफर के दौरान किराये का कुल 25 फीसदी एक्स्ट्रा नाइट चार्ज के रुप में देना होगा. जबकि वेटिंग चार्ज के रुप में दोनों तरह की टैक्सी में एक रुपये प्रति मिनट के हिसाब से देने होंगे, जबकि भारी बैग के लिए 15 रुपये प्रति पीस के हिसाब चार्ज देना होगा.


टैक्सी और ऑटो का किराया कब बढ़ा?


ऑटो का किराया इससे पहले दिल्ली में 2020 में बढाया गया था. जबकि टैक्सी का किराय (जिसमें काली-पीली टैक्सी के साथ इकॉनमी और प्रीमियम टैक्सी भी शामिल हैं) का किराया साल 2013 में बढ़ाया गया था. दिल्ली में पिछले कुछ समय से टैक्सी और ऑटो मालिक किराये में इजाफे की मांग कर रहे थे. 


दिल्ली में ये है टैक्सी और ऑटो का आंकणा


मीडिया में छपी खबर के मुताबिक दिल्ली में 93 हजार ऑटो है, वहीं टैक्सियों की संख्या लगभग 80 हजार है. बता दें कि ओला और उबर सिटी एग्रीगेटर के तहत इन दिल्ली सरकार की प्राइवेट टैक्सियों की गिनती में नहीं आते हैं. इसका सीधा मतलब ये हुआ कि बढ़ी हुई टैक्सी और ऑटो किराये की दरें इन पर लागू नहीं होती है. हालांकि बीते साल अप्रैल 2022 में तेल और गैस की कीमतों में इजाफे के बाद उबर के ड्राइवर किराये बढ़ाने की मांग को लेकर स्ट्राइक पक चले गए थे, जिसके कंपनी ने किराये में 12 फीसदी का इजाफा कर दिया था. 


यह भी पढ़ें: Research Jobs Recruitment: IIST में रिसर्च और प्रोजेक्ट फेलो के पदों हो रही भर्तियां, जल्दी करें अप्लाई, ये है लास्ट डेट