Delhi Assembly Winter Session: दिल्ली विधानसभा का फंड रोकने से जुड़े मुद्दे पर प्रिंसिपल फाइनेंस सेक्रेटरी आशीष चंद्र वर्मा को हाउस में तलब किया गया था. लेकिन, उनकी जगह फाइनेंस सेक्रेटरी निहारिका राय सदन में आईं. स्पीकर रामनिवास गोयल ने जानकारी दी कि आशीष चंद्र वर्मा ने लिखकर भेजा है कि 'मैं छुट्टी पर हूं.' इसके बाद आम आदमी पार्टी के विधायकों ने इसे सदन की अवमानना बताया और और मांग की कि हाउस को एक दिन के लिए बढ़ाकर प्रिंसिपल फाइनेंस सेक्रेटरी को बुलाया जाए. सदन के दौरान इस स्तर के अधिकारी छुट्टी कैसे ले सकते हैं.


इस पर विधानसभा स्पीकर रामनिवास गोयल ने कहा, "सदन की भावना को समझते हुए मैं फिर से आदेश देता हूं कि शाम 5 बजे तक आशीष चंद्र वर्मा हाउस में उपस्थित हों, वरना इस मामले को प्रिविलेज कमेटी को भेजा जाएगा." दिल्ली विधानसभा स्पीकर ने इस बात पर आपत्ति जाहिर की है कि विधानसभा को डिजिटलाइज्ड करने से जुड़े प्रस्ताव को वित्त विभाग ने मंजूरी नहीं दी.


विधानसभा में वित्त सचिव को तलब करने का प्रस्ताव पारित


ऐसे में दिल्ली विधानसभा ने सोमवार को सदन के लिए आवंटित सरकारी धन को मंजूरी देने में कथित रूप से बाधा डालने के लिए वित्त विभाग के प्रमुख सचिव को तलब करने का प्रस्ताव पारित किया. विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने कहा कि वित्त सचिव आशीष चंद्र वर्मा की ओर से धनराशि स्वीकृत नहीं किए जाने के कारण इस साल दिवाली और छठ त्योहार पर विधानसभा के वार्षिक कार्यक्रम आयोजित नहीं किये जा सके. दिल्ली विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान उन्होंने कहा कि क्रिसमस पर समारोह भी आयोजित नहीं किया जाएगा. आप के मुख्य सचेतक दिलीप पांडे ने वर्मा को विधानसभा में तलब करने का प्रस्ताव पेश किया.


ये भी पढ़ें- 1984 Anti Sikh Riots Case: राऊज एवेन्यू कोर्ट ने कांग्रेस नेता से मांगी पुल बंगश मामले में दर्ज FIR की सूची, जानें कब होगी सुनवाई