Delhi News: दिल्ली विधानसभा विशेष सत्र (Delhi Assembly Session) का आज तीसरा और आखिरी दिन है. सत्र का आयोजन दो दिन के लिए किया गया था, लेकिन इसे एक दिन के लिए बढ़ा दिया गया. जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को सदन की कार्यवाही शुरू होने के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक दिल्ली सेवा कानून (Delhi Service Law) का विरोध करेंगे. साथ ही बीजेपी (BJP) नेताओं और केंद्र सरकार पर निशाना साधेंगे. यहां पर इस बात का जिक्र कर दें कि आम आदमी पार्टी शुरू से ही दिल्ली सेवा विधेयक का विरोध करती रही है. इस  मसले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में आप की ओर से दायर याचिका भी विचाराधीन है. आप नेताओं को उम्मीद है कि शीर्ष अदालत दिल्ली सेवा कानून को निष्प्रभावी घोषित कर देगी. 


फिलहाल, विधानसभा विशेष सत्र के अंतिम दिन आप विधायक दिल्ली सेवा कानून का विरोध करेंगे. दूसरी तरफ बीजेपी विधायक लगातार सत्ता पक्ष का विरोध कर रहे है. बीजेपी का आरोप है कि अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) सरकार भ्रष्टाचार के मामलों में घिरी हुई है. यही वजह है कि आप सरकार दिल्ली के मसलों पर बहस से भाग रही है. विधानसभा में बीजेपी के पार्षदों को पिछले दो दिनों से प्रदेश सरकार के खिलाफ सदन में विरोध भी जारी है. आज दोनों मसले यानी दिल्ली सेवा कानून और जनता से जुड़े मसलों पर चर्चा न होने पर सदन में हंगामे के आसार है. विधानसभा की कार्यवाही सुबह 11 बजे शुरू होते ही आज सदन में हंगामे के आसार हैं. 


दुनिया भर में हुई देश की बदनामी


बता दें कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने मणिपुर हिंसा के मसले पर गुरुवार को दिल्ली विधानसभा में पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला बोला था. दिल्ली के सीएम ने कहा था कि मणिपुर में पिछले तीन माह के दौरान 6500 एफआईआर हुए, 4 हजार लोगों के घर जला दिए गए. 60 हजार से अधिक मणिपुर के लोग बेघर हुए. 150 से अधिक लोगों की अब तक मौत हुई हैं. 350 धार्मिक स्थलों को जलाया गया. इसके बाद भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुप हैं. मणिपुर घटना को लेकर पूरी दुनिया में भारत की बदनामी हुई है. आखिर में इस देश में इतनी हिंसा क्यों? सोशल मीडिया पर महिलाओं को निर्वस्त्र कर वीडियो वायरल होना पूरे देश को शर्मसार करने वाला था. पिछले 9 सालों में देश कई बार बुरे दौर से गुजरा है. ऐसे मौकों पर देशवासियों ने खुद को बेसहारा महसूस किया. ऐसा इसलिए कि जब-जब देश में आपदा आई प्रधानमंत्री चुप रहे. 


यह भी पढ़ें: Delhi Assembly Session: आप विधायक नरेश बाल्यान के गैंगस्टर से संबंध, बीजेपी ने एलजी से की CBI जांच की मांग