Delhi Assembly Session: दिल्ली विधानसभा सत्र के पहले पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कानून व्यवस्थान के मुद्दे पर बीजेपी और अमित शाह पर जमकर निशाना साधा है. साथ ही उन्होंने सदन में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का भी जिक्र किया. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने हंगामा मचा रखा है और ये लॉरेन्स बिश्नोई गुजरात की साबरमती जेल में बंद है. ये समझ नहीं आ रहा है कि बिश्नोई वहां से कैसे एक्सटॉर्शन रैकेट चला रहा है."

विधानसभा में अरविंद केजरीवाल ने कहा, "दिल्ली को सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी अमित शाह की है. इनसे दिल्ली संभल नहीं रही है. कानून व्यवस्था का बुरा हाल है. वकील कह रहे हैं कि सड़क पर हाथ में मोबाइल लेकर चलना मुश्किल है, कोई लेकर भाग जाएगा. ओपन शूट आउट हो रहे हैं, किडनैपिंग हो रही है, रेप हो रहे हैं."

उन्होंने ये भी कहा, "एक बिजनेस मैन की कथित तौर पर लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने हत्या कर दी, कई व्यापारियों से फिरौती मांगी जा रही है. 26 सितंबर को नांग्लोई में 20 राउंड फायरिंग हुई और फिर फिरौती का नोट छोड़ा गया. बंबई गैंग, गोगी गैंग, अनमोल बिश्नोई गैंग, हिमांशु भाऊ गैंग. पूरी दिल्ली अब गैंग चला रहे हैं, अमित शाह कर क्या रहे हैं."

'गैंगस्टर कैपिटल की नाम से जानी जा रही दिल्ली'अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा, "नांगलोई में एक व्यापारी के यहां गोली चली थी, मैं वहां गया तो मुझे रोका गया. अगर सही काम किया होता तो मुझे क्यों रोकते. आज दिल्ली को गैंगस्टर कैपिटल के नाम से जाना जा रहा है. अमित शाह के 20-30 किमी के दायरे में सब घटना हो रही है. पहले फिरौती की कॉल आ रही है, फिर अगर पैसे ना पहुंचाए तो गोली चल जाती है. अब व्यापारी दिल्ली छोड़कर जा रहे हैं. जो बच्चे बेरोजगार हो रहे हैं वो गैंग्स ज्वाइन कर रहे हैं."

'दिल्ली में 25 फीसदी बढ़े फिरौती के मामले'पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा, "दिल्ली में फिरौती की घटना 25 फीसदी बढ़ गई है. दिल्ली में दर्जन भर गैंग सक्रिय हैं. गैंग वाले वीडियो बनाकर पोस्ट कर रहे हैं और पुलिस वाले मूक बने बैठे हैं. दिल्ली पुलिस के अपने रिकॉर्ड के हिसाब से अपराध की घटना पिछले साल की तुलना में डबल हो गई है. आज अमित शाह चुनावी रैली अटेंड कर रहे हैं, कितनी और मौतों के बाद जागोगे. या तो खुद जाग जाओ या दिल्ली की जनता को कुछ करना पड़ेगा." वहीं सदन की कार्यवाही बुधवार 4 दिसंबर सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.

ये भी पढ़ें

'...तो मैं आपके लिए करूंगी प्रचार', BJP विधायक विजेंद्र गुप्ता से ऐसे क्यों बोलीं CM आतिशी