Delhi News: देश की राजधानी में जारी सियासी घमासान के बीच आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने दिल्ली इकाई संगठन में बड़ा फेरबदल कर सबको चौंका दिया है. विधानसभा (Delhi Assembly Seats) की कुल 70 में 63 सीटों के लिए नए अध्यक्ष (President) और संगठन मंत्री (organisation Minister) नियुक्त किए हैं. इस बाबत पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. संदीप पाठक, दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष व मंत्री गोपाल राय और दिल्ली इकाई के उपाध्यक्ष जितेंदर सिंह तोमर की ओर आधिकारिक सूची जारी कर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक आप ने 63 विधानसभा क्षेत्रों में नए अध्यक्षों और संगठन मंत्रियों की नियुक्ति आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव के मद्देनजर किया है. आप की ओर से जारी आधिकारिक बयान में कहा गया है कि दिल्ली इकाई के पुनर्गठन प्रक्रिया के तहत ऐसा किया गया है. ताजा सूची में कोरोना काल और उसे बाद पार्टी के लिए बेहतर काम करने वाले नेताओं को जिम्मेदारी सौंपने में प्राथमिकता दी है. 


बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 में सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के नेतृत्व में पार्टी ने 70 में से 62 सीटों पर जीत हासिल की थी. बीजेपी को केवल 8 सीटों पर संतोष करना पड़ा था. वहीं कांग्रेस को एक भी सीट नहीं जीत पाई थी. 



यह भी पढ़ें: India Today CVoter Survey: योगी-केजरीवाल में जनता का फेवरेट सीएम कौन? मूड आफ द नेशन में बड़ा खुलासा