Delhi Assembly Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र आचार संहिता लागू होने के बाद द्वारका जिले में पुलिस और प्रशासन ने सख्ती के साथ कदम उठाए हैं. चुनाव आयोग के निर्देश पर निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए प्रशासन ने कई कदम उठाए हैं.

द्वारका जिले के डीसीपी अंकित सिंह के मुताबिक, अब तक कुल 16194 क्वार्टर अवैध शराब (Illegal Liquor) और बीयर की बोतलें ज़ब्त की गई हैं. इस गोरखधंधे में शामिल 7 वाहनों को जब्त किया गया और 53 लोगों को गिरफ्तार कर 51 केस दर्ज किए गए हैं.

अभियान के तहत ये चीजें जब्तइसके अलावा, जिले में अवैध हथियारों के खिलाफ भी अभियान चलाया गया. 6 केस दर्ज कर 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया और उनके पास से 5 देसी कट्टे, 15 जिंदा कारतूस और 5 चाकू बरामद किए गए हैं. इसके साथ ही, नशीले पदार्थों की तस्करी पर लगाम लगाते हुए 3 केस दर्ज किए गए, जिनमें 3 लोग गिरफ्तार हुए. उनके पास से 0.269 किलो हेरोइन और 25200 ट्रामाडोल कैप्सूल ज़ब्त किए गए हैं.

3 लोगों को किया गया है गिरफ्तार 258 नॉन-बेलेबल वारंट्स इशू करवाए गए हैं. इसके अलावा, 5 घोषित अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है और बाकी पर भी कार्रवाई जारी है. द्वारका जिले में सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाले तत्वों के खिलाफ 18 मामले दर्ज किए गए हैं और 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

आबकारी अधिनियम के तहत की गई कार्रवाईसार्वजनिक जगहों पर शराब पीने और हुड़दंग मचाने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए गए. 425 लोगों पर दिल्ली आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई.

 

ये भी पढ़ें: अखिलेश यादव की गंगा में डुबकी को लेकर संत समाज गदगद, सपा मुखिया की फिटनेस की भी हुई तारीफ