Delhi Chunav Election Result 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव का रिजल्ट आज (8 फरवरी) आने वाला है. उससे पहले आम आदमी पार्टी के नेता और ग्रेटर कैलाश से उम्मीदवार सौरभ भारद्वाज ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा है कि दिल्ली अरविंद केजरीवाल को फिर से मुख्यमंत्री बनाने जा रही है. सट्टा बाजार भी आम आदमी पार्टी को 40-45 सीट दिखा रहा है.

सौरभ भारद्वाज ने आगे आरोप लगाते हुए कहा कि इलेक्शन वाले दिन जंगपुरा में पैसे बंट रहे थे. एसीबी वालों थोड़ी तो शर्म कर लो. ये वर्दी किसी बीजेपी वाले की नहीं बल्कि भारत के संविधान की है. वहीं गठबंधन को लेकर उन्होंने कहा कि हमारा कोई गठबंधन कांग्रेस से नहीं होगा. आम आदमी पार्टी से अपने दम पर दिल्ली में सरकार बना रही है.

'आप' नेता ने कहा, "आम आदमी पार्टी की सरकार को हटाने के लिए तमाम शक्तियों का प्रयोग किया गया, चाहे वह इनकम टैक्स हो, ED, CBI, चुनाव आयोग हो, आम आदमी पार्टी को हराने के लिए सारी शक्तियों का इस्तेमाल किया गया, लेकिन जनता का आशीर्वाद आम आदमी पार्टी की सरकार के साथ है."

उन्होंने आगे कहा, "मुझे विश्वास है कि उनकी (बीजेपी) तमाम कोशिशों के बावजूद जनता चौथी बार अरविंद केजरीवाल को मुख्यमंत्री बनाने जा रही है. हमारा कांग्रेस के साथ न तो कोई गठबंधन होगा और न ही हमें इसकी जरूरत है. आम आदमी पार्टी दिल्ली की जनता की ताकत से अपनी सरकार बनाने जा रही है."

मंदिर पहुंचकर सौरभ भारद्वाज ने की पूजा-अर्चना

इससे पहले सौरभ भारद्वाज ने मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की. इस दौरान उन्होंने कहा कि कालका मां हमारी कुल देवी हैं. अब जो होगा मां के हाथ में हैं अच्छा ही होगा.

मनीष सिसोदिया ने क्या कहा?

दूसरी तरफ AAP नेता और जंगपुरा विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार मनीष सिसोदिया ने कहा, "हम पूरी तरह से आश्वस्त हैं. सरकार बन रही है अभी हमें दिल्ली के लोगों के लिए और काम करना है. बच्चों की शिक्षा के लिए और काम करना है."