Delhi Assembly Election Result: नई दिल्ली विधानसभा सीट का पहला रुझान सामने आ गया है. नई दिल्ली सीट पर दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पीछे चल रहे हैं. वहीं कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित भी पीछे चल रहे हैं. बीजेपी के प्रत्याशी प्रवेश वर्मा आगे चल रहे हैं. नई दिल्ली सीट पर बीजेपी, आप और कांग्रेस में त्रिकोणीय मुकाबला है.
दिल्ली समेत 70 विधानसभा सीटों के लिए सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो गई. पहले पोस्टल बैलट की गिनती शुरू हुई और उसके बाद ईवीएम से मतगणना शुरू की गई. मतगणना के लिए पूरी दिल्ली में 19 केंद्र बनाए गए हैं जिन्हें अर्धसैनिक बल सुरक्षा दे रहे हैं. सीएपीएफ की 38 कंपनियों को काउंटिंग सेंटर पर सुरक्षा के लिए लगाया गया है.
11 जिलों में 19 केंद्र बने हैं. नई दिल्ली सीट पर पूर्व सीएम और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल के सामने बीजेपी और कांग्रेस चुनौती बनकर खड़ी है. 2020 और 2015 के चुनाव में उनके सामने वैसी चुनौती नहीं थी जो इस चुनाव में मिल रही है. बीजेपी और कांग्रेस दोनों की ओर से वैसे प्रत्याशी तब नहीं उतारे गए थे जो इस बार उतारे गए हैं.
केजरीवाल को दो पूर्व सांसदों से चुनौती
अरविंद केजरीवाल के सामने दो पूर्व सांसद हैं. बीजेपी के प्रवेश वर्मा और कांग्रेस के संदीप दीक्षित से उनका मुकाबला है. संदीप दीक्षित को भले ही लोकसभा चुनाव में हार मिली हो लेकिन प्रवेश वर्मा दो बार लगातार लोकसभा चुनाव जीत चुके हैं और तीसरी बार बीजेपी ने उनकी जगह किसी और को टिकट दिया. ऐसे में उनका रिकॉर्ड अच्छा है.
नई दिल्ली सीट आप के लिए क्यों अहम?
अरविंद केजरीवाल ने शीला दीक्षित जैसी कद्दावर नेता को पटखनी देकर विधानसभा में कदम रखा था और आम आदमी पार्टी उन्हीं के चेहरे पर चुनाव भी लड़ रही है. केजरीवाल के राजनीति में कदम रखने के बाद कांग्रेस दिल्ली में पूरी तरह से कमजोर भी पड़ गई. ऐसे में केजरीवाल के लिए यह सीट जीतना बेहद अहम है.
ये भी पढ़ें- BJP में सीएम की रेस में सबसे आगे कौन? Axis My India के एग्जिट पोल ने चौंकाया