Delhi Election Result: दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने विधानसभा चुनाव के नतीजों को स्वीकार करते हुए कहा कि जनता का जनादेश शिरोधार्य है. इसके साथ ही देवेंद्र यादव ने कहा कि ''अरविंद केजरीवाल की झूठ और धोखे की राजनीति को दिल्ली की जनता ने नाकर दिया.''

देवेंद्र यादव ने 'एक्स' पर लिखा, ''दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणाम स्पष्ट संकेत हैं कि अरविंद केजरीवाल की झूठ और धोखे की राजनीति को दिल्ली की जनता नकार चुकी है. कांग्रेस संगठन के सभी सिपाहियों ने न्याय की लड़ाई बेहद मज़बूती के साथ लड़ी मगर परिणाम हमारे पक्ष में नहीं आये. हम अपनी कमियों और गलतियों की समीक्षा करेंगे और दिल्ली की जनता की सेवा का कार्य निरंतर जारी रखेंगे, दिल्ली वालों के साथ हर क्षण खड़े रहेंगे. जनता का जनादेश शिरोधार्य है.''

कमियों पर करेंगे काम- देवेंद्र यादव

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बादली विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में थे.  उन्होंने अपनी हार के बाद बादली की जनता के लिए एक संदेश जारी करते हुए लिखा, ''बादली विधानसभा के मेरे परिवारजनों का निर्णय स्वीकार एवं शिरोधार्य है. यह सच है कि एकजुटता और पूरी ताक़त के साथ यह चुनाव लड़ने के बावजूद परिणाम हमारी अपेक्षाओं के अनुरूप नहीं हैं. कहां कमी रह गई उसकी हम सब मिलकर गहन समीक्षा करेंगे, जनहित से जुड़े मुद्दों की लड़ाई और संघर्ष निरंतर जारी रखेंगे.''

देवेंद्र यादव को बादली सीट पर 20121 वोटों के अंतर से हार का सामना करना पड़ा है. उनके पक्ष में 41071 वोट पड़े. बीजेपी के अहीर दीपक चौधरी यहां विजयी हुए जिन्हें 61192 वोट हासिल हुए हैं. दूसरे स्थान पर रहे आप के अजेश यादव को  46029 मिले हैं.

य़े भी पढ़ें- मनोज तिवारी के इलाके उत्तर-पूर्वी दिल्ली में कैसे रहे नतीजे, AAP-BJP में किसे कितनी सीटें?