Delhi Assembly Election Result 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को तगड़ा झटका लगा है. आप तो चुनाव हारी ही यहां तक कि पार्टी के दिग्गज नेता भी अपनी सीट नहीं बचा पाए. आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली से चुनाव हार गए हैं. साथ ही मनीष सिसोदिया की सीट बदलने के बाद भी वह जीत हासिल नहीं कर पाए. माना जा रहा है कि इन दोनों ही सीटों पर आप का खेल कांग्रेस की वजह से बिगड़ा है.
नई दिल्ली सीट पर बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने बंपर जीत हासिल की है. उन्हें कुल 30088 वोट हासिल हुए हैं. यहां उन्होंने आप के अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस के संदीप दीक्षित को चुनाव हराया है. नई दिल्ली सीट पर प्रवेश वर्मा ने अरविंद केजरीवाल को 4089 से वोटों से हराया है. यहां कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित को 4568 वोट मिले हैं. हो सकता है अगर आप और कांग्रेस मिलकर लड़तीं तो नतीजे कुछ और होते.
जंगपुरा की जंग में हारे मनीष सिसोदियाइसके अलावा अगर जंगपुरा की बात करें तो यहां से आम आदमी पार्टी के दिग्गज नेता और पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को हार का सामना करना पड़ा है. हालांकि वे महज 675 वोटों से हारे हैं. यहां बीजेपी के तरविंदर सिंह मारवाह को कुल 38859 वोट मिले हैं जबकि मनीष सिसोदिया को 38184 वोट मिले हैं. जबकि यहां से कांग्रेस उम्मीदवार फरहाद सूरी को 7350 वोट मिले हैं. यानि अगर यहां भी कांग्रेस-आप मिलकर चुनाव लड़तीं तो बीजेपी के लिए मुश्किल हो सकती थी.
सत्ता में लौट रही बीजेपीबता दें कि 26 साल बाद दिल्ली में बीजेपी सत्ता में वापसी करती दिखाई दे रही है. दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 47 सीटें मिलती दिखाई दे रही है. जबकि आम आदमी पार्टी महज 23 सीटों पर आगे चल रही है. कुल मिलाकर दिल्ली में बीजेपी इस बार सरकार बना रही है.
ये भी पढ़ें
प्रवेश वर्मा की राह में रोड़ा! नतीजों के तुरंत BJP के इस विधायक ने CM पद पर ठोंका दावा