Delhi Assembly Election Results 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आम आदमी पार्टी के लिए चौंकाने वाले आए हैं. आप को 70 में से महज 22 सीटों पर जीत मिली है, जबकि बीजेपी ने प्रचंड जीत हासिल करते हुए 48 सीटें अपने नाम की हैं. हालांकि मुस्लिम सीटों पर उम्मीदवारों ने पार्टी की लाज बचाई है. 5 में से 4 मुस्लिम उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है.
आम आदमी पार्टी ने मुस्लिम सीट ओखला, बल्लीमारान, मटिया महल, सीलमपुर और मुस्ताफाबाद सीट पर मुस्लिम उम्मीदवार उतारे थे, जिनमें से चार सीटों पर पार्टी ने जीत का परचम लहराया है.
ओखलादिल्ली की मुस्लिम सीट ओखला से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अमानतुल्लाह खान ने एक बार फिर चुनाव जीत गए हैं. उन्होंने बीजेपी के मनीष चौधरी को 23639 वोटों से हराया है. अमानतुल्लाह खान को कुल 88943 वोट मिले हैं, जबकि मनीष चौधरी को 65304 वोट हासिल हुए हैं. इसके अलावा 39558 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम उम्मीदवार शिफा उर रहमान रहे हैं.
बल्लीमारानदिल्ली की एक और मुस्लिम बहुल सीट बल्लीमारान से भी आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी इमरान हुसैन जीते हैं. उन्होंने बीजेपी के कमल बागरी को 29823 वोटों से हराया है. यहा से इमरान हुसैन को 57004 वोट मिले हैं, जबकि कमल बागरी को 27181 वोट हासिल हुए है. इसके अलावा कांग्रेस के हारुन यूसुफ 13059 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर रहे हैं.
सीलमपुरदिल्ली की सीलमपुर सीट पर आम आदमी पार्टी के चौधरी जुबेर अहमद जीते हैं. उन्होंने बीजेपी के अनिल शर्मा को 42477 वोटों से शिकस्त दी है. सीलमपुर में चौधरी जुबेर अहमद को 79009 वोट जबकि अनिल शर्मा को 36532 वोट मिले हैं. तीसरे नंबर पर कांग्रेस के अब्दुल रहमान रहे, जिन्हें कुल 16551 मत मिले हैं.
मटिया महलदिल्ली की एक और मुस्लिम बहुल सीट मटिया महल में आम आदमी पार्टी के आले मोहम्मद इकबाल ने बीजेपी की दिप्ती इंदौरा को 42724 वोटों से हराया है. उन्हें कुल 58120 वोट मिले जबकि दिप्ती इंदौरा को 15396 वोट हासिल हुए हैं. वहीं यहां से तीसरे स्थान पर आसिम अहमद खान रहे जिन्हें 10295 वोट मिले हैं.
मुस्तफाबादहालांकि एक और मुस्लिम सीट मुस्तफाबाद पर आम आदमी पार्टी को हार का मुंह देखना पड़ा है. यहां बीजेपी के उम्मीदवार मोहन सिंह बिष्ट ने 17578 वोटों से आम आदमी पार्टी के आदिल अहमद खान को पराजित किया है. मोहन बिष्ट को यहां 85215 वोट मिले हैं, जबकि आप के आदिल अहमद खान को 67637 वोट मिले हैं. यहां तीसरे नंबर पर एआईएमआईएम के ताहिर हुसैन रहे, जिन्हें कुल 33474 वोट हासिल हुए हैं.
ये भी पढ़ें
मनोज तिवारी के इलाके उत्तर-पूर्वी दिल्ली में कैसे रहे नतीजे, AAP-BJP में किसे कितनी सीटें?