Delhi Assembly Election Result: दिल्ली विधानसभा चुनाव की तस्वीर साफ होने लगी है. भारतीय जनता पार्टी भारी बहुमत के साथ सरकार बनाती हुई दिख रही है. अब तक चुनाव परिणाम के अनुसार, भाजपा को 48 सीटें मिल रही हैं तो वहीं आम आदमी पार्टी 22 सीटों पर सिमटती दिख रही है. दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों में सबसे चौंकाने बात आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया की हार है. यहां तक कि आप के कई बड़े नेता भी अपनी सीट हार चुके हैं. 

दिल्ली विधानसभा चुनाव के पिछले कुछ नतीजों को देखें तो दिल्ली की जनता ने हमेशा एकतरफा ही फैसला सुनाया है. पिछले 10 विधानसभा चुनावों में से 8 बार दिल्ली की जनता ने किसी एक पार्टी को 40 से ज्यादा सीटें देकर विधानसभा भेजा है. इस बार के चुनावी नतीजों का भी यही हाल है. चुनाव आयोग के अनुसार, दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी 40 से ज्यादा सीटें जीतती दिख रही है. अभी तक के चुनाव परिणामों में भाजपा 48 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. 

आम आदमी पार्टी को भी मिली थी एकतरफा जीत

दिल्ली की सत्ता पर आम आदमी पार्टी करीब एक दशक से ज्यादा समय से काबिज है. पिछले दो चुनावों में यहां की जनता ने आम आदमी पार्टी को एकतरफा जीत दिलाई है. 2015 के चुनावी नतीजों को देखें तो आम आदमी पार्टी को 70 में से 67 सीटें मिली थीं. यह पिछले 10 चुनावों में किसी पार्टी की सबसे बड़ी जीत थी. इसके बाद 2020 में हुए चुनावों में भी आम आदमी पार्टी ने अपना प्रदर्शन जारी रखा और यहां की जनता ने 62 सीटों पर आम आदमी पार्टी को जीत दिलाई. 

10 में से 8 बार 40 से ज्याद सीट

दिल्ली में 1977 से अब तक के चुनाव परिणामों में एक तरह का ही ट्रेंड दिख रहा है. दिल्ली के जनता ने हर चुनाव में एक पार्टी के पक्ष में जमकर वोटिंग की और 10 में से 8 बार विनिंग पार्टी को 40 से ज्यादा सीटों पर जीत दिलाकर विधानसभा में भेजा है. इस बार के चुनावी नतीजों को देखें तो दिल्ली की जनता ने बीजेपी के पक्ष में एकतरफा मतदान किया. पार्टी को अब तक 46.82 फीसदी वोट मिल चुके हैं. 

1977 से अब तक 10 बार चुनाव

साल  विनर पार्टी  सीटें  वोट शेयर 
1977 जनता पार्टी 46 52.6
1983 कांग्रेस  34 47.5
1993 बीजेपी 49 42.8
1998 कांग्रेस  52 47.8
2003 कांग्रेस  47 48.1
2008 कांग्रेस  43 40.3
2013 बीजेपी (आप+कांग्रेस गठबंधन सरकार) 31 33.3 
2015 आप 67 54.5
2020 आप 62 53.8
2025 बीजेपी 48 46.82 (मतों की गिनती जारी)