Delhi News: दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की जीत के बाद यहां अब नई सरकार सत्ता संभालने वाली है, जिसको देखते हुए दिल्ली सचिवालय में पूर्व मंत्रियों की नेमप्लेट्स बदलने, मरम्मत और अन्य नियमित रखरखाव कार्य किए जा रहे हैं. पांच फरवरी को हुए चुनाव में बीजेपी ने 70 विधानसभा सीट में से 48 सीट जीती थीं और वह 27 साल बाद दिल्ली की सत्ता में लौटी है.

हालांकि, पार्टी की विधायक दल की बैठक अभी नहीं हुई है जिसमें सदन का नेता चुना जाएगा जो दिल्ली का नया मुख्यमंत्री होगा. सरकारी रिकॉर्ड की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए मतगणना के दौरान शनिवार को ही दिल्ली सचिवालय की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी. सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दिल्ली सचिवालय परिसर को नई सरकार के स्वागत के लिए तैयार करने के लिए नियमित रखरखाव कार्यों में तेजी लाई जा रही है.

पूर्व मंत्रियों की नेमप्लेट्स हटाई गईपिछली सरकार के मंत्रियों की नेमप्लेट्स हटा दी गईं और उनके कार्यालयों को भी नई मंत्रिपरिषद के लिए सजाया जा रहा है. आतिशी ने रविवार को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था, लेकिन उपराज्यपाल ने नई सरकार के गठन तक उनसे पद पर बने रहने का आग्रह किया. कार्यकारी मुख्यमंत्री के कार्यालय के बाहर लगी नेमप्लेट्स भी हटा दी गई.

विभागों की फाइलों को भी सुरक्षित रखा गयासरकारी रिकॉर्ड की शुचिता बनाए रखने के लिए विभिन्न विभागों की फाइलों को भी सुरक्षित कर लिया गया. दिल्ली सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने पिछले सप्ताह सभी विभागों को आदेश जारी करके यह सुनिश्चित करने को कहा था कि उसकी पूर्व अनुमति के बिना कोई भी फाइल, इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड, दस्तावेज दिल्ली सचिवालय और मंत्रियों के कैंप कार्यालयों से बाहर न ले जाया जाए.

ये भी पढ़ें- दिल्ली में 27 साल बाद नहीं होगा कोई मुस्लिम मंत्री, अल्पसंख्यकों को कैसे साधेगी BJP?