Delhi Assembly Election 2025 Voting: दिल्ली में विधानसभा की सभी 70 सीटों पर बुधवार (05 फरवरी) को वोट डाले गए. नई दिल्ली विधानसभा सीट से इस बार दिल्ली पुलिस के कॉन्सटेबल पंकज भी निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव मैदान में उतरे. उन्होंने दिल्ली के मुद्दों और समस्याओं को लेकर अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि ये दिन लोकतंत्र के इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा.
नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी पंकज ने कहा, ''मैं दिल्ली पुलिस में कॉन्स्टेबल हूं और यह चुनाव एक निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में लड़ रहा हूं. ये लोकतंत्र है. दिल्ली का चुनाव स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा. एक सरकारी नौकरी करने वाला, पुलिस वाला चुनाव लड़ रहा है.''
दिल्ली में बढ़ता अपराध चुनावी मुद्दा- पंकज
उन्होंने आगे कहा, ''दिल्ली में बढ़ता अपराध एक चुनावी मुद्दा है. ये चुनावी मुद्दा होने के साथ-साथ तीन करोड़ लोगों की समस्या भी है, जिसे मैं सॉल्व करने का प्रयास करूंगा. मेरी तैनाती दिल्ली पुलिस के 6 बटालियन में है. मुझे नौकरी करते हुए 22 साल हो गए. दिल्ली में रहते हुए 40 साल हो गए. मैं पहले दिल्ली का एक नागरिक भी हूं. मुझे दिल्ली के लोगों का दर्द, क्या समस्याएं हैं, इसे मैं भलीभांति समझता हूं.''
'जूता देखकर भ्रष्टाचीर दूर भागता है'
निर्दलीय उम्मीदवार ने ये भी कहा, ''दिल्ली पुलिस में 22 साल नौकरी करते हो गए, ऐसे में मैं दिल्ली पुलिस की कार्यशैली से भलीभांति परिचित हूं. अपराध की समस्याओं के समाधान की पूरी कोशिश करूंगा. मेरा चुनाव चिन्ह जूता है. ये एक ऐसा हथियार है जिसे देखकर भ्रष्टाचारी बहुत दूर भागता है.''
आप सर्विस में हैं तो क्या चुनाव लड़ने के लिए कोई परमिशन लेनी होती है? इस सवाल पर उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा, ''राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में हाईकोर्ट ने ऑर्डर दिया था. एक सरकारी नौकरी करने वाले डॉक्टर साहब चुनाव लड़े थे. अदालत ने कहा था कि अगर आप जीत जाओगे तो विधानसभा जाओगे और हार गए तो ड्यूटी पर आ जाना. यही रूल मेरे ऊपर भी लागू है.''
नई दिल्ली विधानसभा सीट से बड़े चेहरे कौन-कौन?
नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं, इस सीट पर बीजेपी की तरफ से प्रवेश वर्मा उम्मीदवार हैं. जबकि, कांग्रेस ने इस सीट से पूर्व सीएम शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित को मैदान में उतारा. दिल्ली के 70 विधानसभा क्षेत्रों में 699 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होना है और 13,766 मतदान केंद्रों पर वोट डाले गए. चुनाव परिणाम आठ फरवरी को घोषित किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें:
दिल्ली का वोटिंग पैटर्न डीकोड, एग्जिट पोल से पहले Axis My India के प्रदीप गुप्ता ने कही बड़ी बात