Delhi Election 2025: पश्चिम बंगाल की सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) के दो सांसद आज दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) के लिए प्रचार करेंगे. इन नेताओं में बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता और आसनसोल से सांसद शत्रुघ्न सिन्हा और कृष्णा नगर से सांसद महुआ मोइत्रा शामिल हैं.


TMC सांसद शत्रुघ्न सिन्हा कृष्णा नगर और लक्ष्मी नगर में जनसभाओं को संबोधित करेंगे, जबकि महुआ मोइत्रा करावल नगर और करोल बाग में AAP के पक्ष में प्रचार करेंगी.


AAP के समर्थन में क्यों उतरी TMC?
TMC और AAP दोनों विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' (INDIA) का हिस्सा हैं, जो 2024 के लोकसभा चुनावों में बीजेपी के खिलाफ एकजुट हुआ था. लोकसभा चुनाव के आसपास आप  के नेता और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ED ने गिरफ्तार किया था, जिसके बाद विपक्षी दलों ने AAP को समर्थन देने की घोषणा की थी.


TMC प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी की निंदा की थी और AAP के साथ खड़े होने का वादा किया था. इसी कड़ी में अब TMC के सांसद दिल्ली में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों के लिए प्रचार कर रहे हैं.


शत्रुघ्न सिन्हा और महुआ मोइत्रा की अहम भूमिका
शत्रुघ्न सिन्हा कभी बीजेपी के बड़े नेता थे, लेकिन मोदी सरकार से नाराज होकर उन्होंने पहले कांग्रेस जॉइन की और फिर TMC में शामिल हो गए. 2022 में आसनसोल से सांसद चुने गए. वे अपने दमदार भाषणों और फ़िल्मी डायलॉग्स के लिए मशहूर हैं. उनके प्रचार से हिंदी भाषा मतदाताओं पर असर डाल सकता है.


महुआ मोइत्रा TMC की तेजतर्रार नेता मानी जाती हैं. वे संसद में अपनी बेबाकी के लिए जानी जाती हैं. वे बंगाली और हिंदी, दोनों भाषाओं में धारा प्रवाह बोलती हैं, जिससे दिल्ली में रहने वाले पूर्वी भारत के मतदाताओं को लुभाने में मदद मिलेगी.


AAP और TMC के इस गठजोड़ से दिल्ली की चुनावी सियासत में हलचल मच सकती है. देखना होगा कि यह समर्थन आम आदमी पार्टी को कितना फायदा पहुंचाता है.


ये भी पढ़ें: दिल्ली चुनाव में रैली के बीच AAP विधायक महेंद्र गोयल से मारपीट, हमले के बाद बेहोश हुए