Shatrughan Sinha On PM Modi: तृणमूल कांग्रेस (TMC) के आसनसोल से सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने रविवार (2 फरवरी) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा. उन्होंने कालकाजी विधानसभा क्षेत्र में दिल्ली की सीएम आतिशी के पक्ष में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी को 'प्रचार मंत्री' करार दिया. साथ ही ये भी कहा कि वह प्रतिदिन 10 से 12 घंटे यही काम करते हैं.
टीएमसी सांसद सिन्हा ने पीएम पर कटाक्ष करते हुए कहा, ‘‘प्रचार मंत्री का मतलब प्रधानमंत्री है. वह मेरे मित्र और मेरे प्रधानमंत्री हैं. ऐसा कहा जाता है कि वह दिन में 18 घंटे काम करते हैं, लेकिन मैं उन्हें 10 से 12 घंटे प्रचार कार्य करते हुए पाता हूं. पार्षद हो, विधायक हो या संसदीय चुनाव, जहां भी देखो, हमारे प्रधानमंत्री वहां जरूर जाते हैं.’’
'PM ने अपने वादे अभी तक नहीं किए पूरे'
टीएमसी के सांसद ने मोदी के पिछले चुनावी वादों जैसे दो करोड़ नौकरियां, किसानों की आय दोगुनी करना, प्रत्येक व्यक्ति के बैंक खाते में 15 लाख रुपये का हवाला देते हुए कहा, "उन्होंने अपने वादे अभी तक पूरे नहीं किए. किसानों की आय, जो पहले 32 रुपये प्रतिदिन हुआ करती थी, घटकर 27 रुपये रह गई है."
टीएमसी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने दावा किया कि प्रधानमंत्री ने 2021 के विधानसभा चुनावों से पहले पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी का मजाक उड़ाया था, लेकिन लोगों ने उन्हें करारा जवाब दिया और उन्हें फिर से सत्ता में ला खड़ा किया.
अरविंद केजरीवाल पर दिया चौंकाने वाला बयान
उन्होंने कहा, "मेरा दिल कहता है कि सीएम आतिशी एक योग्य उम्मीदवार हैं. उनकी जीत निश्चित है, क्योंकि आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल के कामों को राष्ट्रीय और वैश्विक मान्यता मिली है. उन्होंने अन्य विपक्षी दलों के नेताओं को भी नकलची कहा, जो अब केजरीवाल की नकल कर रहे हैं, लेकिन सत्ता में रहते हुए कुछ नहीं करते."
आसनसोल के सांसद सिन्हा ने केंद्रीय बजट पर कहा कि आयकर राहत से बहुत कम लोगों को लाभ होगा. उन्होंने कहा कि बजट में बिहार के लिए कुछ प्रोत्साहन हैं, लेकिन यह आम आदमी को प्रभावित नहीं करेगा और उनके जीवन में सुधार नहीं करेगा.
बता दें कि 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा के लिए आज चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है. विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 5 फरवरी को होगा. वोटों की गिनती 8 फरवरी को होगी. उसके बाद चुनाव आयोग द्वारा परिणाम घोषित किए जाएंगे.
दिल्ली चुनाव 2025: AAP ने लॉन्च किया वेब पोर्टल, मिलेगी हर महीने मिलने वाली 'बचत' की जानकारी