अरविंद केजरीवाल का नामांकन चुनाव आयोग ने किया स्वीकार, बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा की आपत्ति खारिज की
Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में आप और बीजेपी के बीच जुबानी जंग इतनी तीखी हो गई कि प्रवेश वर्मा ने अरविंद केजरीवाल के नामांकन पर ही आपत्ति उठा दी.

Delhi Poll 2025: पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) का नई दिल्ली विधानसभा से नामांकन स्वीकार कर लिया गया है. सभी आपत्तियों को रिटर्निंग ऑफिसर ने अस्वीकार करके नामांकन को सही माना है. अरविंद केजरीवाल के नामांकन के खिलाफ नई दिल्ली सीट से बीजेपी प्रत्याशी प्रवेश वर्मा (Parvesh Verma) ने शिकायत की थी. उन्होंने चुनाव आयोग को इस संबंध में सबूत के साथ एक चिट्ठी लिखी थी.
प्रवेश वर्मा ने अरविंद केजरीवाल पर आय के संबंध में गलत जानकारी देने, हलफनामा में एफआईआर का जिक्र ना करने और गाजियाबाद में भी वोटर लिस्ट में नाम होने का आरोप लगाया था. प्रवेश वर्मा ने रिटर्निंग ऑफिसर से की गई शिकायत में कहा था कि दिल्ली के एक मंत्री की जितनी बेसिक सैलरी प्रति माह होती है केजरीवाल ने 2019 से 2023 तक के अपनी आय में इससे कम दिखाया है.
केजरीवाल ने छुपाया आपराधिक मुकदमा - प्रवेश वर्मा
प्रवेश वर्मा ने यह भी दावा किया कि हलफनामे में केजरीवाल ने नार्थ एवेन्यू पुलिस स्टेशन में उनके खिलाफ दर्ज आपराधिक मामले का जिक्र नहीं किया है. हालांकि इन आपत्तियों को चुनाव आयोग ने खारिज कर दिया है. प्रवेश वर्मा नई दिल्ली सीट पर बीजेपी के प्रत्याशी हैं जो कि केजरीवाल के खिलाफ खड़े हुए हैं. उम्मीदवारी की घोषणा के बाद से केजरीवाल और प्रवेश में तू-तू, मैं-मैं की स्थिति बनी हुई है.
आज नामांकन पत्रों की हो रही स्क्रूटनी
दिल्ली में कुल 1522 प्रत्याशियों ने 17 जनवरी तक नामांकन दाखिल किया. आज (18 जनवरी) नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी चल रही है. शाम पांच बजे तक भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर अपडेट की गई जानकारी के मुताबिक 1522 में 581 का नामांकन स्वीकार कर लिया गया जबकि 303 का रिजेक्ट कर दिया गया. बाकी की जांच चल रही है. दिल्ली में नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 20 जनवरी है. चुनाव 5 फरवरी को कराए जाएंगे और नतीजे 8 फरवरी को घोषित होंगे.
ये भी पढ़ें- 'अरविंद केजरीवाल पर प्रवेश वर्मा के समर्थकों ने किया पत्थर से किया हमला', AAP का बड़ा आरोप
Source: IOCL






















