Delhi Polls 2025: गोविंदपुरी और नवजीवन कैंप में शनिवार को आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता और दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी की पदयात्रा को लोगों का जबरदस्त समर्थन मिला. पदयात्रा के दौरान लोगों ने गर्मजोशी से सीएम आतिशी का स्वागत किया और आप के प्रति अपना समर्थन जताया.

इस दौरान सीएम आतिशी ने जनता से संवाद करते हुए कहा कि, "गोविंदपुरी में बीजेपी की गुंडागर्दी नहीं चलेगी. यहां गुंडागर्दी के लिए कोई जगह नहीं है इसलिए लोग एक बार फिर काम करने वाली सरकार को चुनेंगे."

बीजेपी की गुंडागर्दी नहीं चलेगी - सीएम आतिशी

आतिशी ने कहा, "हम न तो डरने वाले हैं और न दबने वाले हैं. गोविंदपुरी ने तय कर लिया है कि यहां अब गुंडागर्दी नहीं चलेगी. यहां सिर्फ और सिर्फ काम की राजनीति चलेगी.” उन्होंने कहा कि इस बार गोविंदपुरी की जनता ने ठान लिया है कि वे सिर्फ काम करने वालों को वोट देंगे, गुंडागर्दी करने वालों को बाहर का रास्ता दिखाएंगे.

सीएम आतिशी ने अरविंद केजरीवाल सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा, “दिल्ली के लोगों को 24 घंटे बिजली, देश की सबसे सस्ती बिजली, घर-घर तक पानी, शानदार स्कूल, मोहल्ला क्लीनिक में बेहतरीन इलाज और महिलाओं को फ्री बस यात्रा जैसी सुविधाएं देने का काम सिर्फ आम आदमी पार्टी ने किया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने इन सभी कामों को रोकने और अराजकता फैलाने की कोशिश की, लेकिन दिल्ली की जनता ने हर बार उन्हें जवाब दिया है." अरविंद केजरीवाल ने महिलाओं के लिए बस यात्रा फ्री करके दिखाई

सीएम आतिशी ने आगे कहा, "जब अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि महिलाओं के लिए फ्री बस यात्रा करूंगा तब भी बीजेपी वाले कहते थे कि पैसा कहां से आएगा? डीटीसी ठप्प हो जाएगी. लेकिन अरविंद केजरीवाल ने महिलाओं के लिए बस यात्रा फ्री करके दिखाई. इसलिए जब अरविंद केजरीवाल कह रहे हैं कि 2100 रुपए दूंगा तो उनकी गांरटी है कि महिलाओं को 2100 रुपए मिलकर रहेंगे."

उन्होंने कहा कि कांग्रेस को वोट देने का मतलब है कि अपना वोट खराब करना. दूसरी पार्टी है बीजेपी. जिस प्रत्याशी को बीजेपी ने कालकाजी से उतारा है वह वोट देने लायक नहीं है. वह अपना मुंह खोलता है तो गालियां निकलती हैं. उसने संसद में भी गंदी-गंदी गालियां दी थीं. उन्होंने कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के बारे में गंदी बातें कहीं. उसके 24 घंटे के अंदर ही उसने मेरे और मेरे बुजुर्ग पिता के बारे में घटिया बातें कही थीं. उसके चार दिन बाद उसने फिर से मेरे बारे में गंदी-गंदी बातें कहीं.

ये भी पढ़ें: 'आज उन लाखों लोगों को...', दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद बोलीं CM आतिशी