Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले दिल्ली में सियासी पारा हाई है. इस बीच शुक्रवार (7 फरवरी) को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के कई बार कहने के बावजूद चुनाव आयोग बूथ पर डाले गए वोटों की संख्या अपलोड नहीं कर रहा है.
अरविंद केजरीवाल ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, "चुनाव आयोग ने कई बार अनुरोध करने के बावजूद फॉर्म 17सी और हर विधानसभा में हर बूथ पर डाले गए वोटों की संख्या अपलोड करने से इनकार कर दिया है. आम आदमी पार्टी ने एक वेबसाइट बनाई है. http://transparentelections.in जिस पर हमनें हर विधानसभा के सभी फॉर्म 17सी अपलोड कर दिए हैं. इस फॉर्म में हर बूथ पर डाले गए वोटों का पूरा ब्योरा है."
'पारदर्शिता के लिए ये करना चाहिए था'उन्होंने आगे लिखा, "दिन भर हम हर विधानसभा और हर बूथ का डेटा लिस्ट करके पेश करेंगे ताकि हर मतदाता इस जानकारी तक पहुंच सके. यह कुछ ऐसा है जो चुनाव आयोग को पारदर्शिता के हित में करना चाहिए था लेकिन यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि वे (चुनाव आयोग) ऐसा करने से इनकार कर रहे हैं."
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने इससे पहले भी चुनाव आयोग के काम पर सवाल उठाए थे. मंगलवार (4 फरवरी) को उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग और दिल्ली पुलिस ने बीजेपी के कार्यकर्ताओं द्वारा 'खुलेआम गुंडागर्दी' की शिकायत करने पर उल्टा मुख्यमंत्री आतिशी पर ही एफआईआर दर्ज कर दी. उन्होंने चुनाव प्रचार के दौरान ये भी दावा किया था कि चुनाव आयोग और दिल्ली पुलिस के संरक्षण में बीजेपी पैसे, शराब और अन्य सामान बांट रही है.
ये भी पढ़ें
नतीजों से पहले दिल्ली में हलचल तेज, अरविंद केजरीवाल के घर पहुंची ACB की टीम