Delhi Poll 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में ओखला से आप प्रत्याशी अमानतुल्लाह खान ने असदुद्दीन ओवैसी द्वारा उनके खिलाफ प्रत्याशी उतारे जाने पर जमकर भड़ास निकाली और कहा कि वह बीजेपी को जिताने के लिए आए हैं. अमानतुल्लाह खान ने कहा कि जब दिल्ली में दंगे हुए तो असदुद्दीन ओवैसी कहां थे.

चुनाव प्रचार के दौरान आप विधायक अमानतुल्लाह ने कहा, ''मैंने अपने आप को कुर्बान कर दिया. असदुद्दीन ओवैसी की क्या कुर्बानी है. कहां गए थे दिल्ली दंगों में ये, आपकी सीट यह बीजेपी को पहुंचाने वाले हैं. यह आपका हमदर्द होगा. आपके नेता को जो पूरा देश जानता है उसे हराने के लिए आ गया. ये आपका हमदर्द है. ये हमदर्द नहीं है. आपके वोट को जज्बात के साथ बांटना चाहते हैं.''

'आपके लिए कौन लड़ेगा लड़ाई'

आप विधायक ने कहा, ''मुझे उम्मीद थी कि मैंने आपकी लड़ाई लड़ी है तो मेरे सामने नहीं लड़ाएंगे लेकिन अफसोस हुआ जिस दिन हराने के लिए आ गए. शहाबुद्दीन खत्म हो गए, मुख्तार अंसारी खत्म हो गए, कौन है लड़ाई लड़ने वाला, वोट कटवा पार्टियां दूसरों की मदद करने आई हैं. यहां जीतने के लिए 90 हजार वोट चाहिए  इस माहौल में नहीं ले सकते हैं इनको वोट देने का मतलब खराब करना.''

'बीजेपी जीती तो पांच साल नहीं बनेंगे सड़क'

बीजेपी पर आरोप लगाते हुए अमानतुल्लाह खान ने कहा, ''आपके बीचे के लोग बीजेपी ने खरीद लिए जो उनके लिए बात करेंगे. रातों रात खरीदे जाएंगे. मकसद मुसलमानों की आवाज अमानातुल्लाह को खत्म करो. आज बीजेपी जीत गई तो चार मंजिला इमारत नहीं रहेगी, मैं पानी की समस्या दूर कर दूंगा. क्या ये करेंगे सीवर साफ, आएंगे झाडू़ लगाने. पांच साल टूटी रहेगी ये नहीं आएंगे सड़क बनाने.''

 बता दें कि अमानतुल्लाह खान ओखला से दो बार से चुनाव जीतते आ रहे हैं. बीजेपी ने यहां से मनीष चौधरी को टिकट दिया है. जबकि कांग्रेस ने अरीबा खान और ओवैसी की पार्टी ने शिफा उर रहमान को प्रत्याशी बनाया है. 

ये भी पढ़ें- बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा ने यमुना नदी की सफाई पर अरविंद केजरीवाल को घेरा, कहा- 'जनता इस बार...'