Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इस बीच पक्ष और विपक्ष के नेता एक दूसरे पर हमलावर हैं. कालकाजी से कांग्रेस उम्मीदवार अलका लांबा ने आम आदमी पार्टी की नेता और मुख्यमंत्री आतिशी पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि आतिशी को 17 लाख रुपये का चंदा मिला है. ये किसने दिया, इसका खुलासा करना चाहिए. मुझे नहीं लगता कि कालकाजी के लोगों का इसमें कोई योगदान है.
अलका लांबा ने कहा, ''वह (आतिशी) मेरे सामने नहीं हैं, मैं उनके सामने आया हूं, वह पहले से ही विधायक हैं. वह मुख्यमंत्री हैं. मैं साल 2015 से 2020 तक सिर्फ विधायक थी. मेरे विकास का मॉडल 26 जनवरी को जब राजपथ से झांकियां निकलती है तो देश ने देखा. यह मुख्यमंत्री का विधानसभा क्षेत्र है और वह अपना नामांकन दाखिल करने गई हैं. 14 जनवरी को मैं खुद अपना नामांकन दाखिल करने जा रही हूं.
मैं अकेले गाड़ी में नामांकन दाखिल करने जाऊंगी- अलका लांबा
उन्होंने आगे कहा, ''जब आतिशी अपना नामांकन दाखिल करने गईं तो मैंने तस्वीरें देखीं कि उनके बहुत बड़े काफिले में लोग भारी ट्रैफिक जाम में फंसे हुए थे और परेशान हो रहे थे, इसलिए मैंने फैसला किया कि मेरे नामांकन से लोगों को परेशानी नहीं होगी. मैं कार्यकर्ताओं के इजाजत से अकेले एक गाड़ी में अपने वकीलों के साथ नामांकन दाखिल करने के लिए जाऊंगी ताकि कालकाजी के स्थानीय लोगों को किसी भी समस्या का सामना न करना पड़े.
कालकाजी में पार्किंग की व्यवस्था नहीं- अलका लांबा
कांग्रेस उम्मीदवार ने आरोप लगाया, ''कालकाजी में मैंने अभी भी देखा है कि पार्किंग की व्यवस्था नहीं है. कई छोटे-छोटे चौराहे हैं, जहां भारी जाम लग जाता है. इसलिए लोगों को परेशानी न हो, हमें एक उदाहरण पेश करना चाहिए, जिसके लिए हमारी पूरी कोशिश रहेगी.
अलका लांबा ने क्या दिया संदेश?
जब उनसे पूछा गया कि नामांकन के लिए सिर्फ एक गाड़ी से जाकर क्या संदेश देना चाहती हैं? इस पर उन्होंने कहा, ''देश की राजधानी दिल्ली की हवा प्रदूषित हो चुकी है. गाड़ियों की संख्या इतनी बढ़ गई है कि लोग भारी जाम में फंस जाते हैं. कल मैं प्रचार कर रही थी तो देखा कि जाम में एंबुलेंस भी फंसी हुई थी. हमलोगों ने उसे निकालने में मदद की.
उन्होंने ये भी कहा कि मुझे लगता है कि जब इमरजेंसी सेवाओं की जरूरत हो, जान पर किसी की बनी हो. फायर ब्रिगेड, एंबुलेंस जाम में न फंसे, इसलिए मैं बहुत साधारण तरीके से नामांकन करने जाऊंगी. मुझे लगता है कि सभी को ऐसा ही करना चाहिए.
मैं ईमानदारी से चुनाव लड़ूंगी- अलका लांबा
अलका लांबा ने आगे कहा, ''कालकाजी के लोगों ने अपनी ईमानदारी की कमाई से टैक्स पे किया. सरकारी खजाने में विकास के लिए दिया था. 2 हजार करोड़ रुपये नशे के भ्रष्टाचार में सरकारी रेवेन्यू को नुकसान हुआ है. आतिशी जी विधायक हैं, मुख्यमंत्री हैं, लाखों की तनख्वाह लेती हैं लेकिन उन्हें फिर चंदे की जरूरत पड़ी. अलका लांबा पूर्व विधायक है और हमें 15 हजार रुपये की पेंशन मिलती है. मैं अपनी मेहनत की कमाई से ईमानदारी से चुनाव लड़ूंगी. जनता तो पहले से ही टैक्स पेयर्स के तौर पर पैसा दे रही है और दिया भी था जो शीशमहल पर, शराब नीति पर खर्च हो गया.
ये भी पढ़ें:
अवध ओझा पटपड़गंज से चुनाव लड़ पाएंगे या नहीं? अरविंद केजरीवाल ने दिया बड़ा अपडेट