Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुमाव से ठीक पहले आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है, जिससे द्वारका विधानसभा चुनाव में आप के लिए मुश्किलें बढ़ सकती हैं. यहां से आप के कई नेताओं और कार्यकर्ताओं ने अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस उम्मीदवार आदर्श शास्त्री के समर्थन में कांग्रेस का हाथ थाम लिया है. आप नेताओं और उनके समर्थकों के कांग्रेस का द्वारका का कुनबा और भी बड़ा और मजबूत हो गया है, जिससे आप के प्रत्याशी के सामने चुनौतियां बढ़ गई हैं.

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यालय राजीव भवन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में द्वारका विधानसभा से कांग्रेस उम्मीदवार आदर्श शास्त्री ने आम आदमी पार्टी के दर्जनों पदाधिकारियों और संगठन में वरिष्ठ पदों पर आसीन नेताओं को कांग्रेस पार्टी में शामिल करने के बाद कांग्रेस का पटका पहनाकर उनका स्वागत किया.

आप के कार्यकर्ता कांग्रेस की जीत का रास्ता करेंगे प्रशस्त.

इस मौके पर आदर्श शास्त्री ने कहा कि आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविन्द केजरीवाल के भ्रम लोगों में टूट रहे हैं और आम आदमी पार्टी संगठन से जुड़े लोग कांग्रेस की विचारधारा से प्रभावित होकर कांग्रेस का दामन थाम रहे हैं. उन्होंने कहा कि द्वारका विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में उनके साथ जुड़कर कांग्रेस में शामिल होने वाले आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता दिल्ली में कांग्रेस की जीत का रास्ता प्रशस्त करेंगे.

शास्त्री ने कहा कि, विधानसभा चुनावों में लगातार मजबूत होती कांग्रेस स्थिति को देखते हुए मैं द्वारका विधानसभा से जीतकर कांग्रेस को बहुमत की दिलाने में अपनी भागीदारी निभाउंगा.

इन आप नेताओं ने थामा कांग्रेस का हाथ

कांग्रेस पार्टी में शामिल होने वालों में आम आदमी पार्टी से 2017 निगम चुनावों की प्रत्याशी और महिला विंग की सह सचिव माधुरी वर्षाणें, नजफगढ़ जिला अध्यक्ष एवं द्वारका विधानसभा की महिला विंग की सह सचिव शालिनी भारद्वाज, नजफगढ़ जिला महिला लेबर विंग अध्यक्ष शशी त्यागी, महिला विंग द्वारका विधानसभा अध्यक्ष अनीता यादव, द्वारका विधानसभा से कांता शर्मा, रेणु शर्मा, तिलक नगर जिला संगठन सचिव अमित कनोजिया, ज्योति कनोजिया, राम अवतार, पूर्व निगम प्रत्याशी सुभाष जैन, गौरव कश्यप और शालू शामिल थीं.

इस अवसर पर पूर्व विधायक और कांग्रेस प्रत्याशी आदर्श शास्त्री के साथ पूर्व विधायक हरी शंकर गुप्ता, लीगल एवं मानव अधिकार विभाग के चेयरमैन एडवोकेट सुनील कुमार भी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें: अरविंद केजरीवाल को मिलेंगे कितने वोट? BJP उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने कागज पर लिख कर किया दावा