Delhi Assembly Election 2025: आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और सांसद संजय सिंह ने शुक्रवार (3 जनवरी) को नई दिल्ली विधानसभा में डोर टू डोर अभियान चलाकर मतदाताओं को वोटर लिस्ट में अपना नाम जांचने के लिए जागरूक किया. इस दौरान संजय सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी, अरविंद केजरीवाल की नई दिल्ली विधानसभा में चुन-चुन कर आम आदमी पार्टी के समर्थकों के वोट कटवा रही है.
जिन लोगों के वोट बीजेपी ने कटवाए हैं, वह खुद कह रहे हैं कि वे यहीं रह रहे हैं. चुनाव आयोग को इससे बड़ा और क्या सबूत चाहिए? 40-50 साल से रह रहे लोगों के नाम कटवाए जा रहे हैं. कल को बीजेपी वाले यहां बुलडोजर चलवा देंगे और कहेंगे कि ये यहां रहते ही नहीं हैं. संजय सिंह ने कहा कि सच तो यह है कि बीजेपी चुनाव से पहले ही चुनाव हार चुकी है. अब वह चुनावी घोटाला करके दिल्ली जीतना चाहती है, जिसे हम सफल नहीं होने देंगे.
'जानबूझकर वोट कटवाने का चला रही है अभियान'नई दिल्ली विधानसभा में डोर टू डोर अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करने पहुंचे सांसद सांसद संजय सिंह ने कहा, "आप सब लोग मतदाता सूची को चेक कीजिए और देखिए कि कैसे बीजेपी अरविंद केजरीवाल की नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में जानबूझकर वोट कटवाने का अभियान चला रही है. यहां जो लोग वर्षों से झुग्गियां बना कर रह रहे हैं, गरीबी और दुश्वारी में अपनी जिंदगी बिता रहे हैं, उन लोगों का नाम कटवाने का बीजेपी ने अभियान चला रखा है, ताकि अरविंद केजरीवाल के माध्यम से दिल्ली सरकार की जो सुविधाएं मिलती हैं, वो न मिल पाए."
'चुनाव आयोग को लेना चाहिए संज्ञान'उन्होंने कहा, "जब बीजेपी वाले यहां पर आपका पता ही कटवा देंगे तो ये कुछ भी कर सकते हैं. इसलिए यह बहुत ही गंभीर मामला है. चुनाव आयोग को इसपर संज्ञान लेना चाहिए और जांच होनी चाहिए कि कैसे ये कुचक्र रचा जा रहा है. बीजेपी वाले हमेशा झूठी बातें करते हैं। इसलिए आज यहां खुद दिल्ली की जनता को सच्चाई दिखाने के लिए आया हूं."
'अब इससे बड़ा सबूत क्या चाहिए'मीडिया से बातचीत करते हुए संजय सिंह ने कहा, "जो लोग आम आदमी पार्टी के समर्थक हैं और जो लोग अरविंद केजरीवाल को हर विधानसभा चुनाव में परंपरागत रूप से अपना वोट देते आए हैं, उनका वोट टारगेट करके बीजेपी कटवा रही है. जिनका वोट कटवाया है, उन्हें मैंने मीडिया के सामने दिखा दिया. अब इससे बड़ा सबूत चुनाव आयोग, प्रशासन और बीजेपी को क्या चाहिए. 40-50 साल से यहां रहे लोगों के नाम जानबूझकर नाम काटे जा रहे हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि ये लोग यहां रहते ही नहीं हैं."
'बीजेपी चुनाव से पहले चुनाव हार चुकी है'सांसद संजय सिंह ने ये भी कहा, "जो लोग यहां पैदा हुए हैं और कई सालों से रह रहे हैं, उनका वोट काटा जा रहा है. कल को ये यहां पर बुलडोजर चलवा देंगे, सब साफ कर देंगे और कहेंगे कि ये लोग यहां पर रहते ही नहीं हैं. बीजेपी चुनाव से पहले चुनाव हार चुकी है. वह चुनावी घोटाला करके चुनाव जीतना चाहते हैं, जिसे हम सफल नहीं होने देंगे."
ये भी पढ़ें: पुलिस की आंखों में झोंकी धूल! हिमाचल में लिव-इन में रह रहा था दहेज हत्या का सजायाफ्ता, गिरफ्तार