Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली के चुनाव में गुंडगर्दी हो रही है. देश के लोग ये समझने की कोशिश कर रहे हैं कि इसका सोर्स क्या है. ये लोग पूछ रहे हैं कि सबसे बडा गुंडा कौन है?

केजरीवाल ने कहा कि खुलेआम लोगों को धमकी दी जा रही है कि बीजेपी में आ जाओ. पुलिस कुछ कर नहीं रही है. पुलिस लाचार है. पुलिस बोल रही है कि ऊपर से आदेश है. वो कौन गुंडा है, जिसकी वजह से पुलिस लाचार है? अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा, "सात पत्रकारों पर कल हमला किया गया. पत्रकारों को गिरफ्तार किया गया, मारपीट की गई."

गुंडों का सरदार कौन है- केजरीवालउन्होंने कहा, "ये संसद, सुप्रीम कोर्ट से करीब एक किलोमीटर की दूरी पर हुआ. लोग पूछ रहे है कि इन गुंडों का सरदार कौन है? महिलाओं पर हमले हो रहे हैं. उनको प्रचार नहीं करने दिया जा रहा है. जनता ने मन बना लिया. ये डबल इंजन कुचल देगी सबको. सबसे जरूरी तो सुरक्षा है. चुनाव से पहले ये हाल है तो चुनाव के बाद तो ये लोगों को कुचल देंगे. एक तरफ शरीफों की पार्टी है, एक तरफ गुंडों की पार्टी है."

चुनाव आयोग पर बोला हमलाउन्होंने कहा, "हमारे देश के स्वतंत्रता सेनानियों ने देश को आजाद कराया था. इसलिए फांसी पर चढ़ गए कि देश में लोकतंत्र होगा. चुनाव निष्पक्ष होगा, लेकिन आज जिस तरह से चुनाव आयोग ने बीजेपी के सामने हथियार डाल दिए हैं. राजीव कुमार रिटायर होने वाले हैं, उनको ऐसा कौन सा पद का ऑफर किया गया है जिसकी वजह से उन्होंने घुटने टेक दिए हैं."

वहीं इससे पहले अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर गुंडागर्दी का आरोप लगाते हुए उन्होंने चुनाव आयोग से उनके नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र में विशेष पर्यवेक्षकों को तैनात करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि मतदान में सिर्फ दो दिन बाकी है. ऐसे में बीजेपी बौखला गई है. उन्होंने दिल्ली में जिस तरह की गुंडागर्दी फैलाई है, वह लोगों ने पहले कभी नहीं देखी. 

ये भी पढ़ें- नई दिल्ली विधानसभा सीट पर अरविंद केजरीवाल ने किया जनसंपर्क, बोले- 'सरकार बनी तो सबसे पहले...'