Arvind Kejriwal News: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार (6 दिसंबर) को बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया. उन्होंने दावा किया कि दिल्ली में लोगों से वोट डालने का अधिकार छीन जा रहा है. बीजेपी एक विधानसभा से 6 फीसदी वोट काटवाना चाहती है. 

केजरीवाल ने कहा, ''आज जो हम दिखाने जा रहे हैं उसे देखकर रौंगटे खड़े हो जाएंगे.बीजेपी दिल्ली में बड़े पैमाने पर वोट कटवाने के लिए चुनाव आयोग में आवेदन दे रही है.हर एप्लिकेशन पर बीजेपी के पदाधिकारी के हस्ताक्षर हैं. बीजेपी ने अपने लेटर हेड पर वोट कटवाने की एप्लिकेशन दी है. शाहदरा विधानसभा के लिए दी गई इन एप्लिकेशन में कहा गया है 11018 लोग या तो शिफ्ट हो गए हैं या मर गए हैं. इन सबकी जांच करना तो मुश्किल है लेकिन हमने रैंडम हमने 500 की जांच की तो 372 लोग ऐसे मिले जो वहां रह रहे हैं.''

शाहदरा का शेयर किया आंकड़ा

उन्होंने कहा, ''इनमें से अधिकतर लोग आम आदमी पार्टी के वोटर मिले. शाहदरा में एक लाख 86 हजारा वोट हैं जिनमें से बीजेपी 11000 वोट कटवाना चाहती है जो लगभग 6% वोटर हैं. यहां 5294 वोट से आप जीती थी, लेकिन ये 11 हजार वोट कटवा रहे हैं, तो इलेक्शन का मतलब क्या रह गया?''

अरविंद केजरीवाल ने कहा, ''487 आवेदन ऐसे हैं जो सिर्फ इलेक्शन कमीशन की वेबसाइट पर दिखाई दे रही है, लेकिन अकेले बीजेपी ने 11000 आवेदन दिए हैं. इसका मतलब है कि बीजेपी के आवेदन वेबसाइट पर नहीं दिखाए जा रहे हैं. चुनाव आयोग ने बीजेपी की सभी एप्लिकेशन पर कार्रवाई करने का ऑर्डर जारी किया. चुनाव आयोग ने बीजेपी की एप्लिकेशन पर कार्रवाई की है.''

जनकपुरी का किया जिक्र 

केजरीवाल ने दावा किया कि जनकपुरी में 6247 एप्लिकेशन आई हुई हैं. कई विधानसभाओं में डिलीट करने की एप्लिकेशन दी जा रही है.ये कौन डाल रहा है इतनी एप्लिकेशन? वोट डालने का अधिकार बेसिक अधिकार है, अगर यही छीन लिया जाएगा तो लोकतंत्र का क्या मतलब रह जाएगा?

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हरियाणा, महाराष्ट्र में क्या हुआ मुझे नहीं पता लेकिन आज खुलासे के बाद पता चल रहा है कुछ तो गड़बड़ है.

AAP के एक और नेता ने कहा- इस बार नहीं लड़ूंगा दिल्ली विधानसभा चुनाव, क्या कुछ बोले?