Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सोमवार (27 जनवरी) को आम आदमी पार्टी का मैनिफेस्टो जारी होगा. सूत्रों के मुताबिक आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल दिल्ली चुनाव को लेकर मैनिफेस्टो जारी करेंगे. बताया जा रहा है कि ये मैनिफेस्टो सोमवार को दोपहर 12 बजे जारी किया जाएगा.
आम आदमी पार्टी की ओर से राष्ट्रीय राजधानी की जनता को लुभाने लिए घोषणा पत्र में कई बड़े ऐलान किए जा सकते हैं. इस दौरान पार्टी के सभी बड़े नेता भी शामिल होंगे. हालांकि मैनिफेस्टो जारी करने से पहले ही अरविंद केजरीवाल अब तक दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर कई सारी बड़ी घोषणाएं कर चुके हैं, जिसे AAP केजरीवाल की गारंटी नाम देती है. इन गारंटियों पर एक नजर डालते हैं-
1. ऑटो चालक
आम आदमी पार्टी ने ऑटो ड्राइवर्स के लिए घोषणा की थी कि उन्हें 10 लाख रुपये तक का इंश्योरेंस देंगे. ऑटो चालकों की बेटी की शादी के लिए एक लाख रुपये मिलेंगे. साथ ही चालकों को वर्दी के लिए साल में दो बार 2500-2500 रुपये देंगे.
2. महिला सम्मान योजना
दिल्ली की सरकार की महिला सम्मान योजना, जिसमें एक हजार रुपये प्रतिमाह मिल रहा है उसे बढ़ाने की घोषणा की है. इसे 2100 रुपये प्रतिमाह किया जाएगा. 38 लाख महिलाओं को इसका फायदा होगा.
3. बुजुर्गों के लिए संजीवनी योजना
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर संजीवना योजना की घोषणा की है. बुजुर्गों के इलाज का पूरा खर्च सरकार उठाएगी. फिर वह चाहे निजी अस्पताल में कराएं, या सरकारी अस्पताल में. खर्च की कोई अंतिम सीमा नहीं होगी.
4. निजी सुरक्षा गार्डों को वेतन
आरडब्ल्यूए को सुरक्षा प्रदान करने के लिए उनके यहां निजी सुरक्षा गार्ड तैनात करने के लिए उसके वेतन का खर्च सरकार उठाएगी. कॉलोनी के क्षेत्रफल और लोगों की संख्या को देखकर तय किया जाएगा.
5. गलत बिल माफी योजना
चुनाव के बाद सरकार में आने के बाद दिल्ली जल बोर्ड से जो गलत पानी के बिल आ रहे हैं, उससे राहत दी जाएगी. सभी गलत बिलों को जमा नहीं करने की अपील की है. सत्ता में आने के बाद उसे ठीक किया जाएगा.
6. छात्रों को बस, मेट्रो किराये में राहत
दिल्ली के छात्रों को बस का सफर बिल्कुल मुफ्त कर दिया जाएगा. मेट्रो का किराया 50 फीसदी तक कम करने की घोषणा की है. उसके लिए केंद्र सरकार से आधा-आधा खर्च वहन करने के लिए चिट्ठी लिखी है.
7. डॉ. अंबेडकर सम्मान योजना
दलित वर्ग के छात्रों को विदेश में पढ़ाई के लिए ड़ॉ. अंबेडकर सम्मान योजना की घोषणा की है. सरकार में आने के बाद विदेश जाकर पढ़ाई करने वाले दलित छात्रों को इसका लाभ मिलेगा.
8. पुजारी- ग्रंथी योजना
अरविंद केजरीवाल ने गारंटी दी है कि सरकार में आने के बाद पुजारियों और ग्रंथियों को 18 हजार रुपये हर माह देने की घोषणा की है. ये वो आठ बडी घोषणाएं हैं, जो अरविंद केजरीवाल अब तक कर चुके है.
बताया जा रहा है कि AAP के मैनिफ़ेस्टों में इन गारंटियों को शामिल कर दस सूत्रीय मैनिफ़ेस्टों जारी किया जायेगा. इसके साथ ही अब तक जो मुफ़्त योजनाएं जो दिल्ली सरकार चलाती आ रही है वो सभी जारी रखने का एलान भी इस मैनीफेस्टों में हो सकता है. इसके अलावा भी एक दो वादे और हैं, जो केजरीवाल अपने मैनिफेस्टों के जरिए जनता के सामने रखने वाले हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक़ दिल्ली-देहात और झुग्गी वोटर्स को लुभाने को लेकर भी अरविंद केजरीवाल अपने मैनिफेस्टो में बड़ी घोषणा करने वाले हैं.
ये भी पढ़ें:
नरेला विधानसभा सीट पर प्रत्याशी बदलने से क्या AAP को होगा फायदा? किसके पक्ष में चुनावी समीकरण