Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधासनभा चुनाव को लेकर सभी सियासी दलों ने दिल्ली की जनता से वादों की झड़ी लगा दी है. लेकिन इस बीच आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बताया कि तीन ऐसे वादे हैं जो उन्होंने दिल्ली की जनता से किए थे लेकिन वो पूरे नहीं कर पाए हैं.

दरअसल, अरविंद केजरीवाल ने कहा, "2020 में जब मैं आपके बीच आया था तब मैंने आपसे जो वादे किए थे उसमें से तीन वादे मैं पूरे नहीं कर पाया. मैं यमुना साफ नहीं कर पाया. मैंने कहा था कि हर घर को मैं साफ पीने का पानी दूंगा, जो अभी रह गया है और तीसरा हमने कहा था कि दिल्ली की सड़कों को हम यूरोपीय स्टैंडर्ड की सड़कें बनाएंगे. हम अगले 5 सालों में ये तीनों काम पूरे करेंगे."

 

 

'ज्यादा से ज्यादा देंगे जॉब'इसके अलावा अरविंद केजरीवाल ने ये भी कहा, "अगले पांच साल हमारी कोशिश रहेगी की हमारी दिल्ली के युवाओं को नौकरी मिले ,हमारा लक्ष्य ज्यादा से ज्यादा युवाओं को जॉब देना है."

काफी हद तक हुआ काम- केजरीवालहालांकि उन्होंने कहा कि इसमें काफी हद तक काम हो गया है. दो से तीन साल में यमुना बिल्कुल साफ हो जाएगी. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 24 घंटे साफ पानी की शुरुआत भी हो चुकी है. दिल्ली के राजेंद्र नगर की पांडव नगर कॉलोनी में साफ पानी आने लगा है. मैं खुद वहां नल से साफ पानी पीकर आया हूं.

ये भी पढ़ें

अरविंद केजरीवाल पर कथित हमले को लेकर बोले कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित, 'उन्होंने पहले भी हथकंडे...'