Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025: नई दिल्ली विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी संदीप दीक्षित (Sandeep Dikshit) ने शिक्षा के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी और बीजेपी को घेरा. उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने 10 साल में दिल्ली में एक भी नई यूनिवर्सिटी नहीं बनाई, जबकि बीजेपी जो कि विकसित भारत की बात करती है उसने भी दिल्ली में उच्च शिक्षा के लिए कुछ नहीं किया है.
संदीप दीक्षित ने समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा, '' कांग्रेस की बनाई यूनिवर्सिटी में बहुत बच्चे पढ़ते थे. अंबेडकर यूनिवर्सिटी अच्छी बनकर आई. 10 साल में केजरीवाल ने एक यूनिवर्सिटी नहीं बनाई. जौनापुर में वर्ल्ड क्लास का स्किल सेंटर बनाया था. मनमोहन सिंह ने सिंगापुर के पीएम के साथ एक एग्रीमेंट किया था. दिल्ली सरकार ने उसपर काम किया. आपने (केजरीवाल) एक स्किल सेंटर को अपग्रेड कर उसे यूनिवर्सिटी बना दिया. अपग्रेड करने से नई यूनिवर्सिटी नहीं बन जाती है.''
70 कॉलेज की बात करती थी AAP- संदीप दीक्षित
पूर्व सांसद ने आगे कहा, ''यही आम आदमी पार्टी 2013 में आई थी तो कहा था हर विधानसभा क्षेत्र में हम नया कॉलेज बनाएंगे. 70 कॉलेज की बात करते थे. एक कॉलेज नहीं बना पाए. एक यूनिवर्सिटी नहीं बना पाए. बीजेपी जो बात करती है विकसित भारत की, एजुकेटेड भारत की, उस भारत की जो कि दुनिया में अपना नाम करेगा. तीसरी, चौथी पांचवी इकोनॉमी बन जाएगा. हायर एजुकेशन में एक भी सीट नहीं बढ़ाई. दिल्ली यूनिवर्सिटी में एक नया कॉलेज नहीं बनाया.''
उन्होंने आगे कहा, '' बच्चों को पीएचडी की जगह नहीं मिल पा रही है. हमारे समय में 60-70 एडमिशन होते थे, आज 2-3 हो गए. डूटा ने दिल्ली सरकार को चिट्ठी लिखी कि हम 12 कॉलेजों में तनख्वाह नहीं दे पा रहे हैं. आप हो या बीजेपी दिल्ली में उच्च शिक्षा पर कुछ काम नहीं किया. दोनों ने हमारी उच्च शिक्षा का सत्यानाश कर दिया.''
दिल्ली को आप और बीजेपी ने दिया धोखा- संदीप दीक्षित
संदीप दीक्षित ने कहा, ''केजरीवाल ने निजी यूनिवर्सिटी को जगह दे दी. आपका तो कोई पराक्रम नहीं है. केजरीवाल शिक्षा की बात करते हैं. 12वीं पढ़ने के बाद दिल्ली के बच्चे कहां जाएंगे. पीएम नरेंद्र मोदी मेक इन इंडिया और विकसित भारत की बात करते हैं तो क्या हमारे यहां के बच्चे मेक इन इंडिया का हिस्सा नहीं बन सकते हैं. उच्च शिक्षा के अवसर नहीं बनाते हैं. दिल्ली को तो इन दो पार्टियों ने धोखा दिया है.''
ये भी पढ़ें- Delhi Election 2025: दिल्ली में PM मोदी के कार्यक्रम की वजह से इन रास्तों पर लग सकता है जाम, पढ़ लें ट्रैफिक एडवाइजरी