Army Day: भारतीय सेना के लिए बेहद खास आर्मी डे परेड (Army Day Parade) के आयोजन की जगह पहली बार राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से बाहर शिफ्ट की जा सकती है. अब अगली आर्मी डे परेड दिल्ली से बाहर होगी. यह केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार (Narendra Modi government) के उन निर्देशों को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा है जिसमें देश के बड़े कार्यक्रमों को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (National Capital Delhi) से बाहर ले जाने की तैयारी है. अगले साल यानी 2023 की आर्मी डे परेड दक्षिणी कमान क्षेत्र (Southern Command Area) में आयोजित की जाएगी. बता दें कि इंडियन आर्मी की दक्षिणी कमान का मुख्यालय महाराष्ट्र के पुणे में है.
अलग-अलग हिस्सों में कराने पर विचार सरकार आर्मी डे परेड देश के अलग अलग हिस्सों में कराने पर विचार कर रही है. परेड की जगह हर साल बदल दी जाएगी. 2023 के बाद 2024 में परेड को अलग-अलग जगहों पर शिफ्ट किया जाएगा. यह अभी तय किया जाना है. बता दें कि हर साल 15 जनवरी को आर्मी डे परेड का आयोजन किया जाता है. राष्ट्रीय सेना दिवस, उस ऐतिहासिक दिन की याद में मनाया जाता है जब जनरल करिअप्पा ने साल 1949 में पहली बार भारतीय सेना की कमान संभाली थी. लेफ्टिनेंट करियप्पा लोकतांत्रिक भारत के पहले सेना प्रमुख बने थे.
ऐतिहासिक दिन है सेना दिवसबता दें कि इस दिन तक सेना की कमान अंग्रेज अधिकारी के हाथ में थी. भारत के अंतिम ब्रिटिश कमांडर इन चीफ फ्रांसिस ब्रुचर थे. वे हमारे देश की सेना के आखिरी अंग्रेज जनरल थे. आर्मी दिवस देश के लिए ऐतिहासिक दिन है. सेना दिवस पर बहुत बड़ा आयोजन होता है. इस दिन भारतीय सेना दिल्ली कैंटोनमेंट में परेड करती है. इस अवसर पर दिल्ली के करियाप्पा परेड मैदान में भव्य परेड का आयोजन किया जाता है.
Delhi Crime: दिल्ली का वांटेड लॉ ग्रेजुएट जालसाज आरोपी गिरफ्तार, 5 साल से थी पुलिस को तलाश