Delhi corona cases: राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले एक बार फिर से बढ़ते जा रहे हैं. कोरोना और बढ़ते पॉजिटिविटी रेट के मद्देनजर  दिल्ली के मॉल, बाजारों, शॉपिंग कॉम्पलेक्स, रेस्त्रां ने बिना मास्क के लोगों की एंट्री पर पाबंदी लगाने का फैसला किया है. यही नहीं पूरे दिल्ली में दोबारा से मास्क अनिवार्य कर दिया गया है, वहीं नियमों का उल्लंघन करने वालों पर 500 रुपए का जुर्माना लगाने का भी प्रावधान किया गया है.

पिछले 2 हफ्तों में सामने आए 2 हजार मामलेदिल्लीलम में पिछले दो हफ्तो में कोरोना के 2 हजार से भी ज्यादा मामले सामने आए हैं. इसके अलावा पॉजिटिविटी रेट और कोरोना से होने वाली मौतों के मामले में भी उछाल देखने को मिला है. दिल्ली सरकार के दैनिक हेल्थ बुलेटिन के अनुसार शनिवार दो दिल्ली में कोरोना के 2,031 केस मिले जबकि इस दौरान 9 लोगों की मौत भी हो गई.शनिवार को कोरोना का पॉजिटिविटी रेट 12.34% दर्ज किया गया.

कहीं नहीं मिल रही बिना मास्क के एंट्री'द इंडियन एक्सप्रेस' ने वसंत कुंज और साकेत मार्केट के प्रसिद्ध मॉल में जाकर जब जमीनी हकीकत को जानने की कोशिश की तो उन्हें बदलाव साफ नजर आया.  वसंत कुंज के एंबियंस मॉल में सुरक्षा गार्ड बिना मास्क पहने लोगों को अंदर नहीं जाने दे रहे थे. मॉल के गार्ड ने कहा कि कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर हमें सख्त निर्देश दिये गए हैं कि कोई भी व्यक्ति बिना मास्क के अंदर न जाने पाए. इसलिए हम गहन जांच कर रहे हैं और जो लोग मास्क लेकर नहीं आते उन्हें हम पास में लगी दुकान  से मास्क खरीदने को कहते हैं और उसके बाद ही अंदर जाने देते हैं. इसके अलावा कई अन्य जगहों पर जाकर भी जमीनी हकीकत का जायजा लिया, सभी जगह नियमों का कड़ाई से पालन होता नजर आया.

यह भी पढ़ें:

New Delhi: दिल्ली के जामिया नगर में प्रॉपर्टी डीलर की दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या, स्कूटी पर सवार होकर आए थे हमलावर

Noida News: ईस्टर्न कॉरिडोर से वेस्टर्न को जोड़ने वाली लिंक लाइन की 30 सितंबर से होगी शुरुआत, ट्रायल रहा सफल