Internet Down in Delhi: आज इंटरनेट के बिना कोई काम नहीं होता है. हर जगह और हर काम के लिए इंटरनेट जरूरी हो गया है. लेकिन सोचिए कि अगर इंटरनेट अचानक से बंद हो जाए तो क्या हो. दरअसल दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में आज ऐसा ही हुआ. यहां तकनीकी फॉल्ट के कारण एयरटेल ब्रॉडबैंड कनेक्शन (Airtel Broadband Connection) और मोबाइल इंटरनेट (Mobile Internet) सर्विस सुबह से काम नहीं कर रही है. यानी सर्विस डाउन हो गई है.  इस वजह से  एयरटेल ब्राडबैंड कनेक्शन यूज करने वाले लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. कई के काम पर काफी असर हुआ है. 


वर्क फ्रॉम होम करने वाले लोग इंटरनेट ना चलने से परेशान


 वर्क फ्रॉम होम करने वाले लोग इंटरनेट ना चलने से काफी परेशान हैं. वे अपने ऑफिस का काम नहीं कर पा रहे हैं. वहीं ऑनलाइन क्लास ले रहे स्टूडेंट्स भी आज अपनी कक्षाओं को नहीं ले पाए हैं. इस दिक्कत के बीच लोग सोशल मीडिया पर अपनी परेशानी शेयर कर रहे हैं.  ट्वीटर पर भी एयरटेल डाउन ट्रेंड कर रहा है. 



ट्विटर पर लोग शेयर कर रहे परेशानी


ट्विटर पर एक यूजर ने लिखा है कि, “क्या पूरे भारत में #AirtelDown था? कनेक्ट करने की कोशिश की जा रही है, बच्चों के साथ ऑनलाइन क्लासेज भी डाउन हैं.हैरानी की बात यह है कि हॉटस्पॉट ने भी मेरे मामले में काम नहीं किया. किसी और ने इसका अनुभव किया?”




इंटरनेट बंद होने से लोगों के काम पर पड़ा असर


एयरटेल ब्रॉडबैंड और इंटरनेट ना होने से दिल्ली में कई लोगों का काम ठप पड़ गया है. कई के बिजनेस को नुकसान हुआ है. दरअसल कई लोगों का काम ही इंटरनेट के जरिए चलता है. ऐसे में इंटनेट अचानक से बंद हो जाने की वजह से इनके काम पर असर पड़ा है. फिलहाल ये जानकारी नहीं मिल पाई है कि इंटरनेट सर्विस कब तक बहाल कर दी जाएगी. 


 


ये भी पढ़ें


Delhi-NCR Weather Report: दिल्ली-एनसीआर में अभी खत्म नहीं होगा ठंड और कोहरे का प्रकोप, जानें- मौसम का पूरा हाल


Delhi Corona Update: दिल्ली में कोरोना के 1104 नए केस, पिछले 24 घंटे में 12 लोगों की मौत