इंटरनेशनल फ्लाइट दो साल बाद फिर से 27 मार्च 2022 से शुरू होंगी. दिल्ली एयरपोर्ट की तरफ से कहा गया है कि वह अगले कुछ महीनों के लिए अधिक यात्रा को देखते हुए तैयार है. इस साल गर्मियों में यातायात काफी अधिक हो सकती है जो पिछले साल की तुलना में काफी अधिक होगी. हालांकि कोविड -19 केसों की संख्या में कमी के बावजूद कोविड जांच सहित कोविड -19 प्रोटोकॉल एयरपोर्ट पर बने रहेंगे.


दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) के ऑपरेटर की मानें तो इस साल गर्मी में 1,029 अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट उड़ान भर सकती हैं. साल 2019 में गर्मियों में 994 इंटरनेशनल फ्लाइट थी, इसके मुकाबले यह वृद्धि बहुत है. इंटरनेशनल फ्लाइटों की संख्या साल 2021 में गर्मियों में 607 थी.


इन फ्लाइटों को देखते हुए दिल्ली एयरपोर्ट पर वर्तमान में लगे 6 चेक इन डेस्क को बढ़या जाएगा जिनकी संख्या जल्द ही बढ़ाकर 10 कर दी जाएगी. इसी तरह प्री-एम्बार्केशन सिक्योरिटी चेक (पीईएससी) लेन को भी छह से बढ़ाकर आठ किया जा रहा है. 


Delhi Airport: दिल्ली एयरपोर्ट पर बनेगा नया रनवे, दोगुनी संख्या में यात्री भरेंगे उड़ान


हाल ही में नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ऐलान किया था कि एयर बबल व्यवस्था को भी खत्म कर दिया गया है. इसके साथ ही समर शेड्यूल 2022 की शुरुआत से शेड्यूल्ड कमर्शियल इंटरनेशनल पैसेंजर सर्विस को फिर से शुरू करने का भी ऐलान किया था.


कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए फ्लाइट्स के ऑपरेशन को सस्पेंड कर दिया था. इसके साथ ही कई देशों ने भी इंटरनेशनल फ्लाइटों पर रोक लगाई थी. जब कोविड के केस कम हो गए हैं तो भारत सहित कई देशों में प्रतिबंध हटा लिया है.