Delhi News: दिल्ली में मंगलवार शाम को चली ठंडी हवा का असर दिखने लगा है. इसके बावजूद धुंध में कमी न होना परेशानी बढ़ाने वाली है. फिलहाल, दिल्ली में वायु प्रदूषण और मौसम को लेकर खबर यह है कि अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम दर्ज किया गया. वहीं, हवा चलने के बावजूद दिल्ली में धुंध का असर बुधवार को भी देखने को मिला. पिछले 24 घंटे के दौरान अधिकतम तापमान 26.2 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से दो डिग्री कम था. न्यूनतम तापमान 11.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से एक डिग्री कम था.


AQI से कल से ज्यादा


केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार बुधवार को दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) कई क्षेत्रों में 'गंभीर' श्रेणी में पहुंच गया है. अशोक विहार में एक्यूआई 405, जहांगीरपुरी में 428, मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में 404, द्वारका सेक्टर 8 में 403 दर्ज किया गया. यानि प्रदूषण का स्तर पिछले दो दिनों की तुलना में आज ज्यादा है. दिल्ली में सोमवार को औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 348 रहा जबकि रविवार को एअक्यूआई 301 दर्ज किया गया था. दिल्ली में शनिवार को एक्यूआई 319, शुक्रवार को 405 और बृहस्पतिवार को 419 रहा था. वहीं गाजियाबाद में 321, गुरुग्राम में 261, ग्रेटर नोएडा में 318, नोएडा में 331 और फरीदाबाद में 329 एक्यूआई दर्ज किया गया. 



सुबह के समय दिखी स्मॉग की मोटी परत


नेशनल एयर क्वालिटी इंडेक्स के मुताबिक राजधानी के वायुमंडल में एक बार फिर से स्मॉग की मोटी परत जम गई है, जिससे दृश्यता का स्तर भी प्रभावित हो रहा है. एक बार फिर दिल्ली की हवा दमघोंटू हो गई है. मंगलवार को दिल्ली के पांच इलाकों का वायु गुणवत्ता सूचकांक 400 या उससे ऊपर रहा. अगले तीन-चार दिन जहरीली हवा से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. हवा की दिशा में बदलाव की वजह से प्रदूषण के स्तर में शनिवार और रविवार को हल्का सुधार हुआ था, परंतु हवा का स्तर एक बार​ फिर बढ़ने लगा है. 


Delhi Fake surgery: दिल्ली के जानलेवा अस्पताल को लेकर बड़ा खुलासा, DCP का दावा- 'फर्जी डॉक्टर पुरानी टेबल पर करते थे ऑपरेशन'