Delhi Air Pollution Report: दिल्ली (Delhi) में दीपावाली (Deepawali) के अगले दिन हवा जहरीली हो गई है. दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में वायु प्रदूषण (Air Pollution) बढ़ गया है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार मंगलवार की सुबह दिल्ली के ज्यादातर हिस्सों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 'बहुत खराब' श्रेणी में दर्ज किया गया है. हालांकि, दीपावाली से पहले ही दिल्ली में वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ा हुआ था. इस बीच दीपावली के दिन पटाखे फूटने से प्रदूषण में और इजाफा हो गया है.

ऐसे में बढ़ते प्रदूषण से लोगों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. खासकर उन लोगों को और ज्यादा परेशानी हो सकती है, जिनको सांस संबंधी कोई बीमारी है. आइये हम आपको बताते हैं कि दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में मंगलवार की सुबह वायु गुणवत्ता सूचकांक कितना-कितना दर्ज हुआ है?

दिल्ली के इन इलाकों में 'बहुत खराब' श्रेणी में दर्ज हुआ AQIद्वारका- 318 डीटीयू- 309आईटीओ- 332सीरी फोर्ट- 335आर के पुरम- 360 पंजाबी बाग- 337 नॉर्थ कैंपस- 386 नेहरू नगर- 371 जहांगीरपुरी- 348विवेक विहार- 328ओखला फेज 2- 345जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम- 347पटपड़गंज- 316लोधी रोड- 317अशोक विहार- 330 आया नगर- 321वजीरपुर- 312श्री अरबिंदो मार्ग- 347सोनिया विहार- 304रोहिणी- 317 पूसा- 349 मुंडका- 303मेजर ध्यान चऺद नेशनल स्टेडियम- 324बवाना- 311अलीपुर- 308आनंद विहार- 363

दिल्ली के इन इलाकों में एक्यूआई 'खराब' श्रेणी में हुआ रिकॉर्डनजफगढ़- 263नरेला- 291मंदिर मार्ग- 238दिलशाद गार्डन- 297

0 से 50 के बीच एक्यूआई को माना जाता है अच्छावहीं सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च के मुताबिक दिल्ली में ओवरऑल वायु गुणवत्ता सूचकांक 'बहुत खराब' श्रेणी में 323 है. आपको बता दें कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को अच्छा, 51 से 100 को संतोषजनक, 101 से 200 को मध्यम, 200 से 300 को खराब, 301 से 400 को बहुत खराब और 401 से 500 को गंभीर माना जाता है.

ये भी पढ़ें- Delhi-NCR Weather Updates: दिल्ली में 15 डिग्री के नीचे पहुंचा पारा और AQI 300 के ऊपर, सांस लेना हुआ मुश्किल