Delhi News: दिल्ली में वायु प्रदूषण (Air Pollution) का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. शुक्रवार को राजधानी के कई इलाकों का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 400 पार पहुंच चुका है. इसको लेकर बीजेपी (BJP) ने दिल्ली की अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की सरकार को घेरा है. ऐसे में बढ़ते प्रदूषण पर दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bharadwaj) ने बयान दिया है. सौरभ भारद्वाज ने कहा कि उत्तर प्रदेश और हरियाणा में प्रदूषण को रोकने के लिए क्या किया गया. नोएडा, ग्रेटर नोएडा और फरीदाबाद में स्थिती दिल्ली से खराब है. यूपी और हरियाणा में बीजेपी की सरकार है.

मंत्री सौरभ भारद्वाज ने आगे कहा, "यूपी और हरियाणा ने प्रदूषण रोकने के लिए कुछ नहीं किया है. पिछले साल के मुकाबले पराली कम जला है. नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम और फरीदाबाद में जितने हालात खराब हैं, उतने तो दिल्ली में भी नहीं हैं."

सौरभ भारद्वाज ने केंद्र सरकार से क्या कहा?

भारद्वाज ने कहा, "यूपी में योगी आदित्यनाथ और बीजेपी की सरकार है, हरियाणा में बीजेपी की मनोहर लाल खट्टर की सरकार है. दिल्ली में पिछले कई सालों से डीजल जनरेटर बैन हैं. नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गुरुग्राम में अभी भी डीजल जनरेटर चल रहे हैं. दिल्ली में सीएनजी बसें हैं और अब ई-बस आ गई है. क्या यूपी और हरियाणा में ई-बस आ गई? राज्य और केंद्र सरकार मिल कर काम करेंगे, तभी प्रदूषण कम हो सकता है.

बीजेपी नेताओं के निशाने पर आप सरकार

वहीं दिल्ली में प्रदूषण को लेकर आप सरकार पर निशाना साधते हुए बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि सांस लेना मुश्किल हो रहा है. अगर बच्चे घर से बाहर निकल रहे हैं तो उनके फेफड़े खराब होने का खतरा है. दिल्ली में रहने वाले लोगों की औसत जीवन अवधि 12 साल कम हो गई है. पिछले 8-9 सालों में अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली को क्या दिया. उन्होंने इस दिशा में कोई गंभीर कदम नहीं उठाया, प्रयास करना तो दूर की बात है. वह अपने भ्रष्ट कृत्यों में लिप्त हैं और देश भर में घूम रहे हैं. दिल्ली कोस रही है, यह किस्मत है.

‘आप सरकार में गैस चैंबर बन गई है दिल्ली’

इसके अलावा बढ़ते प्रदूषण को लेकर बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने भी केजरीवाल सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली एक गैस चैंबर बन गई है. उन्होंने सुनिश्चित किया है कि AQI का स्तर पिछले चार से पांच वर्षों में अपने उच्चतम स्तर पर रहे. उन्होंने कुछ नहीं किया है. प्रदूषण से निपटने के लिए वह पंजाब में पराली जलाने को जिम्मेदार मानते थे. अब पंजाब में AAP की सरकार है. लेकिन पंजाब में पराली जलाने की घटनाएं बढ़ गई हैं. उनकी सरकार केंद्र, यूपी और हरियाणा को दोषी ठहराएगी. आज दिल्ली के लोग अगर इस हवा में सांस लेते हैं तो यह खतरनाक है.

यह भी पढ़ें: Delhi Metro: दिल्ली में GRAP 3 लागू होने के बाद DMRC का बड़ा फैसला, अब आज से 60 अतिरिक्त फेरे लगा रही मेट्रो