Delhi Air Quality: राजधानी दिल्ली में अब ठंड के साथ कोहरे का भी असर दिखाई दे रहा है. मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार दिसंबर के शुरुआती 15 दिन का मौसम इस बार छह सालों में सबसे ठंडा रहा है. वहीं दिल्ली में हवा की गुणवत्ता भी खराब बनी हुई है. हवा की गुणवत्ता और मौसम पूर्वानुमान बताने वाली एजेंसी SAFAR ने शनिवार को बताया कि दिल्ली का AQI (Air Quality Index) 319 है. ऐसे में दिल्ली की हवा की गुणवत्ता अब भी 'बहुत खराब' यानि रेड जोन में है.

ऐसे तय होती है श्रेणी

बता दें कि AQI यानि एयर क्वालिटी इंडेक्स एयर क्वालिटी इंडेक्स रहने पर ही ये अच्छी श्रेणी में रखा जाता है. वहीं जब ये इंडेक्स 51 से 100 के बीच रहता है तो संतोषजनक श्रेणी में, 101 से 200 के बीच मध्यम श्रेणी में, वहीं हवा की क्वालिटी 201 से 300 के बीच रहती तो खराब श्रेणी में, 301 से 400 के बीच बेहद खराब श्रेणी में और 401 से 500 के बीच इंडेक्स गंभीर श्रेणी में माना जाता है. ऐसे में पिछले कई सप्ताह के दौरान दिल्ली की हवा की गणुवत्ता खराब ही बनी हुई है. 




खुलेंगे स्कूल

वहीं एयर क्वालिटी मैनेजमेंट कमिशन ने दिल्ली एनसीआर में चरणबध तरीके से स्कूल खोलने के निर्देश दे दिए हैं. शुक्रवार को कमिशन द्वारा सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दिए जाने के एक दिन बाद ये जानकारी दी गई है. कमिशन की इस रिपोर्ट के बाद दिल्ली सरकार ने बताया कि अब 18 दिसंबर से दिल्ली में कक्षा 6 और 6 से ऊपर के सभी स्कूल खोल दिए जाएंगे. बता दें कि हवा की गुणवत्ता खराब होने के बाद सुप्रीम कोर्ट के कहने पर पिछले सप्ताह सरकार ने स्कूल बंद करने का निर्णय लिया था. 


ये भी पढ़ें-


Delhi-NCR weather and pollution report: दिल्ली में कल से और सताएगी सर्दी, 5 डिग्री पर पहुंच जाएगा पारा, जहरीली हवा में सांस ले रहे हैं लोग


Delhi News: दिल्ली के सर्वोदय एनक्लेव से गायब हुए 77 पेड़, वन विभाग पता लगाएगा कि कहां गए पेड़