Delhi AIIMS News: बीते महीने काफी दिनों तक दिल्ली एम्स में सर्वर हैकिंग की वजह से ऑनलाइन ओपीडी और टेस्टिंग की व्यवस्था प्रभावित रही थी. जिससे अस्पताल के कामकाज औरमरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. इसके बाद नए सर्वर को लॉन्च किया गया. यही नहीं तकनीकी समस्याओं को भी ठीक किया गया. इसके बाद ही एक बार फिर से सामान्य रूप से दिल्ली एम्स के ऑनलाइन मेडिकल कामकाज शुरू हो सके. लेकिन अब भी कभी-कभी सर्वर डाउन होने की वजह से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. खासतौर पर दूर दराज से आए मरीज इससे काफी परेशान दिखाई देते हैं .


मरीजों ने कहा - ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में होती है अब दिक्कत
गुरुग्राम के रहने वाले रविंद्र सिंह ने बातचीत के दौरान बताया कि, हमारे संपर्क के अन्य लोग जब पहले दिल्ली एम्स में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने आते थे, तो कोई दिक्कत नहीं आती थी. लेकिन अब दिल्ली एम्स में रजिस्ट्रेशन जरूर होती है. इस सर्वर समस्या की वजह से कभी-कभी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. जिसके चलते  सही समय पर तुरंत रजिस्ट्रेशन नहीं हो पाता. इसके अलावा कभी-कभी ओपीडी रजिस्ट्रेशन के लिए पेमेंट के दौरान भी सर्वर समस्या से जूझना पड़ता है. नए सर्वर की लांचिंग के बाद भी समय-समय पर ऑनलाइन मेडिकल सुविधाओं के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. साथ ही उन्होंने कहा कि हम उम्मीद करेंगे कि जल्द से जल्द इस समस्याओं का हमेशा के लिए निदान किया जा सके और दिल्ली एम्स की ऑनलाइन मेडिकल व्यवस्था सामान्य रूप से निरंतर चलती रहे.


नामचीन हस्तियों का मेडिकल रिकॉर्ड भी दिल्ली एम्स में
कला और राजनीति सहित अन्य क्षेत्रों के नामचीन हस्तियों के रूटीन चेकअप सहित अन्य मेडिकल रिकॉर्ड दिल्ली एम्स में तैयार किए जाते हैं.  इसके अलावा एम्स की गिनती दुनिया के सर्वोच्च चिकित्सा संस्थानों में भी की जाती है. सर्वर हैकिंग समस्या के बाद दिल्ली एम्स की ऑनलाइन मेडिकल व्यवस्था हफ्तों तक बाधित रही थी. वहीं अभी भी पूरी तरह से समस्या से निजात न मिल पाना मरीजों की मुश्किलें बढ़ाने वाला है. अब देखना होगा इस समस्या से पूरी तरह निजात कब तक मिलती है.


Delhi Nursery Admission 2023: आज जारी होगी पहली मेरिट लिस्ट, यहां देखें जरूरी तारीखें