Delhi News: देश की राजधानी दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (All India Institute of Medical Sciences Delhi) में सोमवार को अचानक आग लग गई. दिल्ली के एम्स में आग की यह घटना 11 बजकर 55 मिनट की है. आग की सूचना मिलते ही फायर (Delhi AIIMS fire) विभाग की आठ गाड़ियां मौके पर पहुंची. अभी तक इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. 



दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (Delhi AIIMS) में आग लगते ही अफरातफरी मच गई. जानकारी के मुताबिक आग एम्स के एंडोस्कोपी विभाग में लगी. आग लगने की सूचना फैलते ही मरीज और उनके तीमारदार इधर-उधर भागने लगे. अस्पताल प्रशासन ने मुस्तैदी दिखाते हुए सभी मरीजों को तत्काल सुरक्षित आग वाले वार्ड से बाहर निकाल लिया. अभी तक किसी जानी नुकसान की सूचना नहीं है. आग लगने के कारणों का अभी खुलासा नहीं हुआ है. दूसरी मंजिल की मुख्य इमारत और पुरानी राज कुमारी ओपीडी बिल्डिंग में लगी आग पर अब काबू पा लिया गया है. फिलहाल सर्च ऑपरेशन जारी है.


4 साल पहले इमरजेंसी वार्ड में लगी थी आग


दिल्ली एम्स के इमरजेंसी वार्ड में अगस्त 2019 में भी आग लगी थी. आग दिल्ली एम्स के पीसी ब्लॉक यानी टीचिंग ब्लॉक के एक इमारत की पहली से पांचवीं मंजिल पर लगी थी. शुरुआत में आग पहली दो मंजिल तक ही सीमित थी, लेकिन यह पांचवी मंजिल तक फैल गई थी. अगस्त 2019 में आग की घटना के बाद एम्स ने आपातकालीन विभाग को कुछ देर के लिए बंद कर दिया था. आपको बता दें कि अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान दिल्ली देश के सबसे प्रतिष्ठित और चिकित्सा संस्थानों में शुमार है. देशभर से मरीज यहां आकर अपना इलाज कराते हैं. एम्स ने कहा था कि दिल्ली अग्निशमन सेवा और एम्स अग्निशमन विभाग ने मिलकर आग पर काबू पा लिया. आग की घटना में कोई जनहानि या क्षति नहीं हुई है.



यह भी पढ़ें:  Delhi: एलजी ने पुलिस को दी मुकदमा चलाने की इजाजात, आरोपी ने 1 साल पहले बाबा साहेब की प्रतिमा को किया था अपवित्र