High officials Meeting on Friday in Delhi: दिल्ली के उच्च अधिकारी की शुक्रवार को कोरोना पाबंदियों में ढील देने सहित कई मामलों को लेकर बैठक होगी. इस संबंध में दिल्ली सरकार के एक अधिकारी के मुताबिक, शुक्रवार को होने वाली बैठक में उच्च शिक्षण संस्थानों और स्कूल को खोलने, जिम और स्पा को फिर से शुरू करने और नाईट कर्फ्यू को हटाना दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) के एजेंडे में सबसे ऊपर होगा. वहीं प्राधिकरण इस बात पर भी चर्चा करेगा कि, कार में सफ़र करते हुए मास्क लगाने की अनिवार्यता को समाप्त कर दिया जाए या नहीं, दिल्ली हाई कोर्ट के जरिये बेतुका आदेश बताया गया था.


पिछले कई दिनों के बाद, पूरे शहर में कोरोना पॉजिटिविटी रेट में गिरावट दर्ज की गयी है, जहां बुधवार एक महीने में पहली बार 5 फ़ीसदी से नीचे आगई है. 27 जनवरी को डीडीएमए ने बैठक में रेस्तरां, बार, सिनेमा हाल और थिएटर को 50 फ़ीसदी क्षमता के साथ खोलने की अनुमति दी गई थी, जबकि वीकेंड कर्फ्यू को पूरी तरह से हटा लिया गया है. हालांकि इस बैठक में स्कूलों को खोलने को लेकर कोई फैसला नहीं किया गया, जबकि नाईट कर्फ्यू का जारी रखने का फैसला किया गया था.


कई राज्यों में स्कूलों के खुलने के बाद, दिल्ली में कई अभिभावकों ने भी लेफ्टिनेंट गवर्नर से स्कूलों को खोलने का आग्रह है. डीडीएमए दिल्ली में स्कूल और विश्वविद्यालय में ऑफलाइन क्लास को लेकर जल्द फैसला कर सकता है. दिल्ली सरकार ने पहले ही 15 से 17 साल की उम्र के लोगों को वैक्सीन देने की प्रक्रिया को तेज कर दिया है, जिसके बाद कई किशोरों ने अब तक अपनी दूसरी खुराक भी ले ली है. 


टाइम्स ऑफ़ इंडिया में छपी खबर के मुताबिक, जिम और स्पा मालिकों ने भी अपने कारोबार को खोलने को लेकर एलजी से मुलाकात की है. दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी फिटनेस उद्योग को हुए घाटे का हवाला देते हुए, एलजी को प्रास्ताव भेजने का आग्रह किया. उन्होंने इस संबंध में कहा, "जब रेस्तरां और बार खुल गए हैं, बसें और मेट्रो के अलावा माल और सिनेमा हॉल चल रहे हैं, ऐसे में जिम और स्पा को बंद रखने का कोई तर्क नहीं है.


इस बैठक में डीडीएमए अलग-अलग एजेंसियों के जरिये कोविड प्रोटोकाल के उल्लंघन को लेकर की गयी कार्रवाई के संबंध में भी समीक्षा करने की उम्मीद है. हालांकि अधिकारीयों ने इस बात को स्वीकार किया है, वालंटियर के जरिये मास्क न पहनने वालों को जुर्माने के लिए दिखाया गया अतिउत्साह, विशेषरूप से अकेले ड्राइविंग करते समय अपने कारों के अन्दर बैठे लोगों पर भी, इससे लोगों को बहुत परेशानियां हो रही थीं.  


शुक्रवार को बैठक में मुख्यमंत्री और लेफ्टिनेंट गवर्नर सहित यह अधिकारी शामिल होंगे बैठक में 
मीडिया खबरों के मुताबिक, डीडीएमए की अध्यक्षता लेफ्टिनेंट गवर्नर अनिल बैजल करेंगे, जबकि मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल इसके वाईस चेयरमैन होंगे. इसके अलावा मुख्य सचिव विजय कुमार dev, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन, राजस्व मंत्री अशोक गहलोत और दिल्ली के शीर्ष अधिकारी भी इस बैठक के सदस्य होंगे. जबकि दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल, आईसीएमआर के डायरेक्टर जनरल डॉ. एसके. सिंह और एनडीएमए के के मेंबर कृष्णा वत्स को भी विशेष रूप से बैठक में शामिल होने के लिए बुलाया गया है.   


 


यह भी पढ़ें:


Delhi: दिल्ली के द्वारका में दर्दनाक हादसा, बाथरूम में लगे गीजर से गैस रिसाव के कारण 13 साल की बच्ची की मौत


Delhi Police: दिल्ली पुलिस ने सोशल मीडिया पर शेयर किया Don't Drink and Drive का फनी मैसेज, देखने से नहीं रोक पायेंगे