Saurabh Bhardwaj News: दिल्ली एमसीडी के वेस्ट जोन करोल बाग जोन समेत कई जोन में आम आदमी पार्टी ने जीत हासिल की है. वहीं इस जीत के बाद आप नेता सौरभ भारद्वाज ने बीजपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि 15 पार्षदों के पार्टी छोड़ने के बाद भी हमें सफलता मिली है.
सौरभ भारद्वाज ने एक्स पर लिखा, "एमसीडी में आम आदमी पार्टी ने वेस्ट जोन, सिटी सदर जोन, करोल बाग जोन और रोहिणी जोन में जीत हासिल की है. इस प्रकार 15 पार्षदों के पार्टी छोड़कर भाजपा के समर्थन से नया गुट बनाने के बावजूद हमने 5 में से 4 जोन पर कब्जा बरकरार रखा है."
उन्होंने आगे लिखा, "यह बताते हुए मुझे बहुत गर्व हो रहा है कि जो लोग अपनी आप पार्टी छोड़कर नया गुट बना रहे थे और जिन्हें जोन चुनावों में भाजपा का खुलकर समर्थन मिला था, वे किसी भी जोन में जीत हासिल करने में विफल रहे."
बीजेपी को यहां मिली जीतवहीं दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष ने कहा, "एक 8 निगम क्षेत्रों में चेयरमैन, 9 क्षेत्रों में डिप्टी चेयरमैन एवं स्थाई समिति की अतिरिक्त सीट बीजेपी का जीतना साफ दर्शाता है कि आम आदमी पार्टी के जन प्रतिनिधि एवं पार्टी पदाधिकारी भी पार्टी से छिटक रहे हैं."