MCD के 5 में से 4 जोन पर AAP ने लहराया जीत का परचम, जानें BJP का क्या हुआ?
Saurabh Bhardwaj News: सौरभ भारद्वाज ने कहा कि जो लोग अपनी आप पार्टी छोड़कर नया गुट बना रहे थे भाजपा का समर्थन मिलने के बाद भी उन्हें हार का सामना करना पड़ा है.

Saurabh Bhardwaj News: दिल्ली एमसीडी के वेस्ट जोन करोल बाग जोन समेत कई जोन में आम आदमी पार्टी ने जीत हासिल की है. वहीं इस जीत के बाद आप नेता सौरभ भारद्वाज ने बीजपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि 15 पार्षदों के पार्टी छोड़ने के बाद भी हमें सफलता मिली है.
सौरभ भारद्वाज ने एक्स पर लिखा, "एमसीडी में आम आदमी पार्टी ने वेस्ट जोन, सिटी सदर जोन, करोल बाग जोन और रोहिणी जोन में जीत हासिल की है. इस प्रकार 15 पार्षदों के पार्टी छोड़कर भाजपा के समर्थन से नया गुट बनाने के बावजूद हमने 5 में से 4 जोन पर कब्जा बरकरार रखा है."
एमसीडी में @AamAadmiParty ने वेस्ट ज़ोन, सिटी सदर ज़ोन , करोल बाग ज़ोन और रोहिणी ज़ोन में जीत हासिल की है।
— Saurabh Bharadwaj (@Saurabh_MLAgk) June 2, 2025
इस प्रकार 15 पार्षदों के पार्टी छोड़कर भाजपा के समर्थन से नया गुट बनाने के बावजूद हमने 5 में से 4 जोन पर कब्जा बरकरार रखा है।
यह बताते हुए मुझे बहुत गर्व हो रहा है कि जो…
उन्होंने आगे लिखा, "यह बताते हुए मुझे बहुत गर्व हो रहा है कि जो लोग अपनी आप पार्टी छोड़कर नया गुट बना रहे थे और जिन्हें जोन चुनावों में भाजपा का खुलकर समर्थन मिला था, वे किसी भी जोन में जीत हासिल करने में विफल रहे."
बीजेपी को यहां मिली जीत
वहीं दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष ने कहा, "एक 8 निगम क्षेत्रों में चेयरमैन, 9 क्षेत्रों में डिप्टी चेयरमैन एवं स्थाई समिति की अतिरिक्त सीट बीजेपी का जीतना साफ दर्शाता है कि आम आदमी पार्टी के जन प्रतिनिधि एवं पार्टी पदाधिकारी भी पार्टी से छिटक रहे हैं."
Source: IOCL























