UP Liquor Offer News: यूपी में शराब की दुकानों पर मिल रहे डिस्काउंट और एक के साथ एक मुफ्त वाले ऑफर को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) ने योगी आदित्यनाथ सरकार पर जमकर हमला बोला है. आप नेता सौरभ भारद्वाज ने बीजेपी पर पलटवार करते हुए इसमें 'हिंदू-मुसलमान' वाला एंगल निकाल लिया है. उन्होंने कहा कि यूपी में हिंदुओं को शराबी बनाया जा रहा है, क्योंकि रमजान में मुसलमान शराब को हाथ नहीं लगाते हैं.

सौरभ भारद्वाज ने कहा, "यूपी के अलग-अलग शहरों में एक शराब की बोतल के साथ एक फ्री मिल रही है. ठेकों पर लंबी कतार लगी हुई है. रमजान का महीना है मुसलमान तो पानी भी नहीं पीते हैं, तो यूपी सरकार हिंदुओं को शराबी बनाने का काम कर रही है. ठेकों की लाइन में खड़े सभी लोग हिंदू हैं. योगी सरकार ने इन शराब की दुकानों पर अब तक कोई कार्रवाई क्यों नहीं की?"

AAP नेता सीएम योगी से पूछा ये सवालउन्होंने कहा, "हम योगी सरकार और बीजेपी से सवाल पूछना चाहते हैं कि अब तक इन शराब की दुकानों पर बुलडोजर चल जाना चाहिए था, क्यों नहीं चला? क्या सीएम योगी ने केन्द्रीय नेतृत्व से सलाह ली है ये चलाने की? अगर नहीं तो केन्द्रीय नेतृत्व इस पर चुप क्यों बैठा है. उत्तर प्रदेश में लोगों को एक के साथ एक शराब बोतल दी जा रही है, तो ऐसे में कानून व्यवस्था तो खराब होगी ही."

दिल्ली बजट पर क्या बोले सौरभ?वहीं दिल्ली बजट पर सौरभ भारद्वाज ने कहा, "बीजेपी की सीएम रेखा गुप्ता झूठ बोल रही हैं. महिलाओं को 2500 रुपये देने के सवाल पर उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी सरकारी खजाना खाली कर गई है. जबकि सरकारी आंकड़े बताते हैं कि 2965 करोड़ ओपनिंग बैलेंस है. ओपनिंग बैलेंस का मतलब है कि आम आदमी पार्टी की सरकार इनकी सरकार के लिए यह छोड़कर गई है."

आप नेता ने कहा, "एक लाख करोड़ के फिगर ने दिखा दिया कि सरकार में कोई सीरियसनेस नहीं है. इन्होंने काल्पनिक बजट बनाया है. कहा से एक लाख करोड़ आएगा, यह नहीं बताया गया है. टैक्स बढ़ाया जाएगा या व्यापारी की गर्दन काट कर बनेगा?"