Delhi: रेलवे ट्रैक पर मिला RSS जिला सचिव का शव, परिवार को हत्या की आशंका, पुलिस की जांच जारी
Delhi Crime News: दिल्ली के नरेला इलाके में रेलवे ट्रैक पर एक व्यक्ति के शव का कुछ हिस्सा बरामद किया गया. यह व्यक्ति आरएसएस से कई वर्षों से जुड़ा हुआ था और कोचिंग क्लास चलाता था.
Delhi News: आरएसएस के जिला सचिव का रविवार रात को दिल्ली में रेलवे ट्रैक पर बरामद किया गया है. मृतक के परिवार ने इसे खुदकुशी मानने से इनकार करते हुए हत्या बताया है. मृतक की पहचान जितेंद्र कुमार भारद्वाज के रूप में हुई है जिनकी उम्र 48 साल थी. वह नरेला में अपने परिवार के साथ रहते थे और कोचिंग सेंटर चलाते थे.
टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक जितेंद्र का शव नरेला और होलांबी कलां रेलवे स्टेशन के बीच पाया गया है. जितेंद्र की मौत की जानकारी रविवार रात को पता चली. पुलिस का कहना है कि उन्हें नरेला के स्टेशन मास्टर ने बताया कि नरेला और होलांबी कलां स्टेशन के बीच में एक शव पड़ा हुआ है. पुलिस ने बताया कि हमें मौके पर एक पैर और शव का कुछ हिस्सा मिला. काफी तलाश के बाद शव का दूसरा हिस्सा बरामद नहीं हो पाया है. अगली सुबह फिर जांच करने पर झाड़ियों में शव का दूसरा हिस्सा मिला. शव मिलने के बाद परिवार को बुलाया गया जिन्होंने पहचान की.
हत्या के बाद ट्रैक पर फेंका शव- परिवार
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्हें कोई साजिश नजर नहीं आ रही है. यह दुर्घटना या फिर खुदकुशी हो सकती है लेकिन पुलिस दूसरे पहलु से भी जांच कर रही है. जितेंद्र भारद्वाज के परिवार ने हत्या का आरोप लगाया है. उनके भाई विनोद का कहना है कि हत्या के बाद शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया गया है ताकि वह आत्महत्या या दुर्घटना लगे. विनोद ने कहा कि उनके शरीर पर एक चुन्नी लिपटी हुई दिखी है जो कि संदेह के दायरे में है. वह कभी भी घर आने के लिए ट्रैक पर नहीं जाते थे.
डिनर घर पर करने की बात कह निकले थे जितेंद्र
जितेंद्र भारद्वाज मॉडल टाउन इलाके में यूपीएससी की कोचिंग चलाते थे. वह कई वर्षों से आरएसएस से जुड़े हुए थे. वह हाल ही में गुवाहाटी से आए थे. विनोद का कहना है कि वह यह बताकर गए थे कि उनकी आज मीटिंग है. रात के 7.30 बजे उन्होंने अपनी पत्नी से भी बात की थी. उन्होंने डिनर पर घर आने की बात कही थी. लेकिन जब रात 10 बजे तक वह नहीं लौटे तो उन्हें फोन किया जो स्विच ऑफ आ रहा था. इसके बाद पुलिस को खबर दी गई. पुलिस ने फोन के लोकेशन के आधार पर तलाश की तो उन्हें मौके से शव बरामद हुआ.
ये भी पढ़ें- यूट्यूबर एल्विश यादव की बढ़ी मुश्किलें! दिल्ली पुलिस ने पूछताछ के लिए भेजा नोटिस