अगर आपका भी सपना है देश की राजधानी में एक लग्जरी फ्लैट हो आपका अपना, तो दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) लाया है आपके लिए ऐसा ही मौका. DDA ने प्रीमियम हाउसिंग स्कीम 2025 लॉन्च कर दी है. यह योजना पूरी तरह ऑनलाइन ई-ऑक्शन सिस्टम पर आधारित है और 26 अगस्त से 24 सितंबर 2025 तक इसपर अप्लाई कर सकते हैं.
स्कीम के तहत लो-इनकम ग्रुप (LIG) के फ्लैट्स 38 लाख रुपये से शुरू होकर हाई-इनकम ग्रुप (HIG) अपार्टमेंट्स 2 करोड़ रुपये से ऊपर तक उपलब्ध होंगे. प्रमुख लोकेशन में वसंत कुंज, द्वारका, जसोल और साकेत शामिल हैं.
इस स्कीम की खास बातें
अब पहले की तरह लॉटरी या एलॉटमेंट नहीं, बल्कि प्रतिस्पर्धी बोली (E-Auction) से फ्लैट मिलेंगे. इनमें श्रेणियां हैं- LIG, MIG, HIG, SFS, EHS और गैरेज यूनिट्स. बात करें इनके कीमतों कि तो LIG- 38 लाख से, MIG- 60 लाख से 1.52 करोड़, HIG- 1.98 करोड़ से 2.45 करोड़ तक है. इनके लोकेशन- वसंत कुंज, द्वारका सेक्टर 14, 16B, 19B, जसोल, साकेत, पीतमपुरा आदि है.
कैसे करें आवेदन?
सबसे पहले आपको DDA के ई-ऑक्शन पोर्टल पर जा कर रजिस्ट्रेशन करना होगा. प्रोसेसिंग फीस ₹2,500 (GST सहित). उसके बाद MD जमा करें, LIG/EHS- ₹4 लाख MIG/SFS- ₹10 लाख, HIG- ₹15 लाख. इसके बाद बारी आएगी बोली लगाने की. लाइव ई-ऑक्शन 6 से 8 अक्टूबर 2025 तक चलने वाला है
महत्वपूर्ण तिथियां
रजिस्ट्रेशन शुरू: 26 अगस्त 2025, अंतिम तिथि (EMD): 24 सितंबर 2025, डेमो ऑक्शन: 3–5 अक्टूबर, लाइव ई-ऑक्शन: 6–8 अक्टूबर
कौन कर सकता है आवेदन?
इसके लिए 18 वर्ष से अधिक वाले उम्र का कोई भी व्यक्ति अप्लाई कर सकता है. अगर दिल्ली में पहले से संपत्ति है फिर भी आवेदन कर सकते हैं. वहीं गैरेज खरीदने के लिए उसी कॉलोनी में फ्लैट का मालिक होना जरूरी होगा. अगर आरक्षण की बात करें तो SC- 15%, ST- 7.5%, PwD- 5%, युद्ध विधवा/अगली पीढ़ी- 1%, पूर्व सैनिक- 1% आरक्षण दिया गया है.
दस्तावेज जरूरी- पैन कार्ड, आधार/पासपोर्ट/वोटर आईडी, पता प्रमाण (Address Proof), बैंक डिटेल्स, आरक्षण श्रेणी प्रमाणपत्र
क्यों है खास?
यह DDA की अब तक की सबसे पारदर्शी और हाई-टेक हाउसिंग योजना है, जिसमें घर पाने का मौका सीधे लाइव ई-ऑक्शन के जरिए मिलेगा. अगर आप दिल्ली में प्रॉपर्टी खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह एक बड़ा मौका है.