Delhi News: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने दिल्ली महिला आयेगा की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल (DCW Chief Swati Maliwal) का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. उन्होंने इस्तीफे की फाइल को उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना (LG Vinai Saxena) के पास भेज दी है. दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल सोमवार यानी 8 जनवरी को दिल्ली से राज्यसभा के लिए नामांकन पत्र चुनाव अधिकारी के समक्ष दाखिल करेंगी.


बता दें कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल को शुक्रवार को राज्यसभा चुनाव के लिए अपना उम्मीदवार घोषित किया था. दरअसल, स्वाति मालीवाल को राज्यसभा सांसद सुशील कुमार गुप्ता के स्थान पर पार्टी की ओर से प्रत्याशी बनाया गया है. प्रत्याशी घोषित होने के बाद स्वाति मालीवाल ने दिल्ली महिला आयोग अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था. 2015 में दिल्ली महिला आयोग के अध्यक्ष पद पर सीएम अरविंद केजरीवाल ने उन्हें नियुक्त किया था. उनके कार्यकाल में डीसीडब्ल्यू काफी सुर्खियों में रहा. दिल्ली महिला आयोग ने महिला और बाल अधिकारों को लेकर एक्टिव रोल प्ले किया कई मुद्दों को उठाया. 


सख्त कानूनों की वकालत पर देती रहीं जोर


स्वा​ति मालीवाल ने एसिड हमले, यौन उत्पीड़न और महिला सुरक्षा सहित कई मसलों पर जोरदार तरीके से मुद्दों को उठाती रहीं. कई मौकों पर दिल्ली पुलिस व केंद्रीय एजेंसियों द्वारा उनकी बातों को अनसुना किए जाने पर वह धरने पर भी बैठीं. अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने महिलाओं के खिलाफ हिंसा का मुकाबला करने, सख्त कानूनों की वकालत करने और लैंगिक समानता को बढ़ावा देने की मुहिम में जुटी रहीं. महिला हितों की सुरक्षा को लेकर उनका कई मौकों पर दिल्ली पुलिस के साथ मनभेद रहा. कई मौकों पर वह दिल्ली पुलिस के खिलाफ आवाज बुलंर करती भी नजर आईं. 


Delhi की अदालत ने दी समीर महेंद्रू को राहत, 14 दिनों की अंतरिम जमानत पर छोड़ा, जानें शराब घोटाले में क्या है उनकी भूमिका?