नवरात्र पर 7 साल की बच्ची का काट दिया गला, दिल्ली में सनसनीखेज वारदात, इस शख्स पर शक
Swaroop Nagar: नवरात्र के पहले दिन बच्ची की हत्या से इलाके में हड़कंप मच गया. दिल्ली के स्वरूप नगर इलाके में सात साल की बच्ची की उसके घर में गला रेतकर हत्या कर दी गई. पुलिस मामले की जांच में लग गई है.

Delhi Murder Case: राजधानी दिल्ली के स्वरूप नगर इलाके में सात साल की बच्ची की उसके घर में गला रेतकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि घटना के बारे में शनिवार शाम उस समय पता चला जब गश्ती दल ने घर के बाहर भीड़ देखी. गश्ती दल का एक हेड कांस्टेबल घर के अंदर गया और पाया कि खून से लथपथ बच्ची खराब अवस्था में पड़ी है. उसने तुरंत स्थानीय पुलिस थाने और अपने वरिष्ठों को बताया.
क्या पिता ने की बच्ची की हत्या?
पुलिस ने बताया कि घटनास्थल पर और टीम भेजी गईं और जांच भी शुरू कर दी. घर के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज में बच्ची का पिता प्रेम सिंह (32) और उनका परिचित रंजीत घटना के समय इलाके से निकलते दिखाई दे रहे हैं. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दोनों को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं.
बच्ची के शव के पास पड़ा मिला चाकू
पुलिस की जांच के अनुसार शव को देखकर यह साफ पता लग रहा था की किसी धारदार हथियार से गला रेत कर बच्ची की हत्या की गई है. खून से सना हुआ चाकू भी बच्ची के शव के पास ही पड़ा मिला है. जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया. बताया जा रहा है कि परिवार करीब 1 साल से इसी मकान में रह रहा है. बच्ची के माता-पिता ने लव मैरिज की थी, लेकिन पिछले कुछ समय से दोनों के बीच लड़ाई- झगड़ा चल रहा था.
बिहार का रहने वाला है शख्स
सिंह मूलरूप से बिहार के पटना का निवासी है और मजदूरी करता है. उसकी पत्नी मुस्कान (32) दिल्ली के लिबासपुर में एक कारखाने में काम करती है. अधिकारी ने बताया कि पति-पत्नी की एक और बेटी है, जिसकी उम्र 9 साल है. अधिकारी ने बताया कि फॉरेंसिक और अपराध टीम ने घटनास्थल की जांच की और बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए जहांगीरपुरी के बीजेआरएम अस्पताल में भेज दिया गया.
यह भी पढें-
Sanjay Raut: 'आरएसएस करेगा PM के...', मोदी के नागपुर दौरे पर संजय राउत का बड़ा बयान
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























