Delhi and UP Coronavirus News: राजधानी दिल्ली और उत्तर प्रदेश दोनों ही राज्यों में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. दिल्ली से सटे एनसीआर के अंतर्गत आने वाले जिले गौतम बुद्ध नगर और गाजियाबाद में स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है. दिल्ली में कोरोना संक्रमण के कारण बीते 24 घंटे में 6 लोगों की जान चली गई. उत्तर प्रदेश की बात करें तो कुल 3 लोगों की मौत हुई है.


उत्तर प्रदेश में दिल्ली की तरह ही कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेज होने लगी है. सबसे ज्यादा मामले गौतम बुद्ध नगर जिले से सामने आ रहे हैं. फरवरी के बाद रोजाना नए मामले पुराने आंकड़ों को पीछे छोड़ रहा है. हालांकि एक बार फिर रिकवरी रेट बढ़ने से चिंता थोड़ी कम हुई है.


बीते 24 घंटे के दौरान गौतम बुद्ध नगर में 193 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए और 214 कोरोना के मरीज रिकवर भी हुए हैं. इसी के साथ जिले में कोरोना के 1070 एक्टिव मामले हो गए हैं. गौतम बुद्ध नगर जिला कोरोना संक्रमण के मामले में सबसे आगे बना हुआ है. स्वास्थ्य विभाग की मानें तो 1070 मरीजों में से 20 अस्पताल में भर्ती हैं और 2 महीने से किसी मरीज की भी संक्रमण से मौत नहीं हुई है.


लखनऊ और गाजियाबाद का क्या है हाल?


उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बीते 24 घंटे में 95 मामले सामने आए और 143 मरीज रिकवर हुए. कोरोना के एक मरीज ने जान गंवाई. फिलहाल 729 एक्टिव मामले हैं. गाजियाबाद में कोरोना के 115 नए मामले उजागर हुए और 69 मरीज रिकवर हुए हैं. कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 594 है. इसके अलावा लखनऊ, प्रतापगढ़ और सुल्तानपुर जिले में एक-एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हुई है. उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 1029 मामले सामने आए और 954 मरीज रिकवर हुए हैं. कुल एक्टिव मामलों का आंकड़ा 5851 है.


Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो में महिला सीट पर कॉन्डम का विज्ञापन देखकर भड़के लोग, DMRC ने दिये हटाने के निर्देश


देश की राजधानी में बढ़ा कोरोना का खतरा


देश की राजधानी दिल्ली में भी कोरोना संक्रमण तेजी से पैर पसारने लगा है. संक्रमित मामलों में बढ़ोतरी के साथ मौत का ग्राफ भी बढ़ता जा रहा है. बीते 24 घंटे में कोरोना के 2726 नए मामले सामने आए हैं और 6 मरीजों की मौत हो गई. राजधानी में एक्टिव मरीजों की संख्या 8840 हो गई है. कोरोना मामलों के साथ अब पॉजिटिविट रेट बढ़ कर 14.38 फीसद हो गया है.


Delhi Flood Update: दिल्ली में शनिवार को खतरे के निशान ऊपर बह सकती है यमुना, निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा